Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeस्पोर्ट्सWomen T20 World Cup 2024 के सभी अवॉर्ड्स विनर्स की लिस्ट, इस...

Women T20 World Cup 2024 के सभी अवॉर्ड्स विनर्स की लिस्ट, इस खिलाड़ी का कमाल – India TV Hindi


Image Source : ICC WEBSITE
New Zealand Women Cricket Team

Women T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 32 रनों से हराकर जीत लिया है। पहले बैटिंग का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 158 रन बनाए। बाद में अफ्रीकी टीम इस टारगेट को चेज नहीं कर पाई और सिर्फ 126 रन ही बना सकी। इस तरह से न्यूजीलैंड ने पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इससे पहले साल 2009 और 2010 में न्यूजीलैंड ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी। तब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उसका खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था। 

अमेलिया केर ने किया कमाल

फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर सबसे बड़ी मैच विनर साबित हुईं। उन्होंने मैच में अच्छी बल्लेबाजी और बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने पहले बैटिंग में योगदान देते हुए अहम 43 रन बनाए। इसके बाद गेंद से कमाल करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। फाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया था। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 135 रन और 15 विकेट हासिल किए। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला। अमेलिया ने अपने दम पर न्यूजीलैंड को खिताब दिलाया है। 

अफ्रीका को लगातार दूसरे फाइनल में मिली हार

साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। उनके अलावा मैच में कोई भी खिलाड़ी दमदार बैटिंग नहीं कर पाई। इसी वजह से टीम को हार झेलनी पड़ी। महिला टी20 वर्ल्ड कप के पिछले एडिशन में भी साउथ अफ्रीका ने फाइनल में जगह बनाई थी, तब उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। 

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अवॉर्ड जीतने वाले विनर्स की लिस्ट: 

  1. विजेता- न्यूजीलैंड, 196,722,470 रुपए मिले
  2. उपविजेता- साउथ अफ्रीका, 115,676,347 रुपए 
  3. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – अमेलिया केर (135 रन और 15 विकेट)
  4. फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच – अमेलिया केर (43 रन और 3 विकेट)
  5. सबसे ज्यादा रन – लौरा वोल्वार्ड्ट (6 पारियों में 223 रन) 
  6. सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत- हरमनप्रीत कौर- 150
  7. सबसे ज्यादा विकेट- अमेलिया केर (6 पारियों में 15 विकेट)
  8. एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी- करिश्मा रामहरैक (बांग्लादेश के खिलाफ 17 रन देकर 4 विकेट)
  9. हाईएस्ट स्कोर- एनेके बॉश (सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया बनाम 74)
  10. हाईएस्ट स्ट्राइक रेट- डीएंड्रा डॉटिन (162.16)
  11. सर्वाधिक छक्के – डीएंड्रा डॉटिन (5 पारियों में 9 छक्के)
  12. सबसे ज्यादा चौके- लौरा वोल्वार्ड्ट, 24 चौके
  13. सर्वाधिक 50+ स्कोर – हरमनप्रीत कौर (4 पारियों में 2 अर्द्धशतक)
  14. सर्वाधिक कैच – सूजी बेट्स (6 पारियों में 7 कैच)

यह भी पढ़ें: 

‘पंजाब किंग्स से अभी तक मिस्डकॉल भी नहीं आया’, जितेश शर्मा ने IPL रिटेंशन पर कही बड़ी बात

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से लगभग बाहर हुईं 4 टीमें! कोई चमत्कार ही करवा सकता है एंट्री

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular