world-boxing-championship-2025-jaismine-nupur- Pooja Rani medals semifinals -nikhat-out Liverpool | वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत के तीन मेडल पक्के: जैस्मिन लैम्बोरिया, नूपुर श्योराण और पूजा रानी सेमीफाइनल में पहुंची; निखत जरीन बाहर

3 Min Read


  • Hindi News
  • Sports
  • World boxing championship 2025 jaismine nupur Pooja Rani Medals Semifinals nikhat out Liverpool

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत की महिला बॉक्सरों ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए तीन मेडल पक्के कर लिए हैं। जैस्मिन लैम्बोरिया (57 किग्रा) और नूपुर श्योराण (+80 किग्रा) और पूजा रानी (80 किग्रा) ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर कम से कम ब्रॉन्ज मेडल सुनिश्चित कर दिया है। हालांकि, दो बार की वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन को तुर्की की स्टार बॉक्सर बुसे नाज काकिरोग्लू के हाथों क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

निखत का अभियान खत्म भारत की स्टार बॉक्सर निखत जरीन (51 किग्रा) को तुर्की की बुसे नाज काकिरोग्लु के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। निखत को यूनानिमस डिसीजन (5-0) से शिकस्त मिली और उनका सफर यहीं रुक गया।

जैस्मिन ने उज्बेकिस्तान की बॉक्सर को 5-0 से हराया वर्ल्ड बॉक्सिंग कप की गोल्ड मेडलिस्ट जैस्मिन लैम्बोरिया ने उज्बेकिस्तान की खुमोराबोनु मामाजोनोवा को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

लंबे कद और पहुंच का फायदा उठाते हुए जैस्मिन ने मुकाबले की कमान शुरू से अपने हाथ में रखी। उन्होंने अपनी बढ़त को अंत तक बनाए रखा और सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया।

नूपुर का सेमीफाइनल में मुकाबाला तुर्की की बॉक्सर सेयमा दुझतास से महिलाओं के 80+ किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में दिग्गज भारतीय बॉक्सर हावा सिंह की पोती नूपुर श्योराण ने उज्बेकिस्तान की ओल्टिनॉय सोतिम्बोएवा को 4:1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

नूपुर ने पहले राउंड में बढ़िया शुरुआत की और बढ़त बनाई। दूसरे राउंड में उज्बेकिस्तान की पूर्व वर्ल्ड यूथ सिल्वर मेडलिस्ट और अस्ताना में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली सोतिम्बोएवा ने वापसी की कोशिश की और अंतर को कम किया। नूपुर ने तीसरे और अंतिम राउंड में बढ़त को बनाए रखा और जीत हासिल की।

हालांकि अंतिम राउंड में दोनों खिलाड़ियों से फाउल होने पर एक-एक अंक काटा गया। अब सेमीफाइनल में नूपुर का सामना तुर्की की सेयमा दुझतास से होगा।

पूनम रानी की करीबी जीत 80 किग्रा वर्ग में भारत की पूनम रानी ने पोलैंड की एमीलिया कोटेर्स्का को कड़े मुकाबले में 3-2 से मात दी। इस जीत के साथ पूनम भी सेमीफाइनल में पहुंच गईं और देश के लिए पदक सुनिश्चित किया।

_________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

एशिया कप- भारत ने UAE को 9 विकेट से हराया:58 रन का टारगेट 27 गेंदों में चेज किया, कुलदीप प्लेयर ऑफ द मैच

वर्ल्ड चैंपियन भारत ने एशिया कप क्रिकेट के अपने पहले मैच में UAE को 9 विकेट से हरा दिया। वैसे तो टी-20 मैच 240 गेंदों का होता है लेकिन भारतीय टीम ने सिर्फ 106 गेंदों में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Article
Leave a Comment