Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeस्पोर्ट्सWPL 2025: रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को 9 रनों से...

WPL 2025: रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को 9 रनों से हराया, फुलमाली की तूफानी प – India TV Hindi


Image Source : PTI
मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स

WPL 2025 के 19वें मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस का सामना एश्ले गार्डनर की गुजरात जायंट्स से हुआ। इस मैच में मुंबई ने 9 रनों से जीत दर्ज की। यह गुजरात के खिलाफ मुंबई की लगातार छठी जीत है। इस लीग में मुंबई की टीम अब तक गुजरात के खिलाफ एक भी मैच नहीं हारी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुम्बई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 179 रन बनाए। लेकिन मुंबई इंडियंस की शानदार गेंदबाजी के आगे गुजरात जायंट्स ने की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 170 रन ही बना सकी। 

हरमनप्रीत कौर ने खेली अर्धशतकीय पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही, तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाजी अमेलिया केर रन आउट हो गईं। उन्होंने नौ गेंदों पर एक चौके की मदद से पांच रन बनाए। इसके बाद हेली मैथ्यूज ने नैट सीवर ब्रंट के साथ मिलकर पारी को संभाला और पावरप्ले के खत्म होने तक कोई और नुकसान नहीं होने दिया। हेली 27 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद हरमनप्रीत और ब्रंट के बीच तीसरे विकेट के लिए 50+ रनों की साझेदारी हुई। ब्रंट 31 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 38 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं। वहीं हरमनप्रीत ने 33 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 53 रन बनाए। अंत में मुंबई के लिए यास्तिका भाटिया ने 13 का योगदान दिया, जबकि सजीवन सजना 11 रन बनाकर नाबाद रहीं। गुजरात की गेंदबाजी की बात करें तो तनुजा कंवर, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा और एश्ले गार्डनर सभी ने 1-1 विकेट लिया।

भारती फुलमाली की तूफानी पारी गई बेकार

गुजरात की बल्लेबाजी की बात करें तो रन चेज के दौरान उनकी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। चौथे ओवर में 15 के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लगा जब, बेथ मूनी 7 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद काशवी गौतम और हरलीन देओल ने पारी को संभालने की कोशिश लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो सकी। काशवी 14 गेंदों में 10, तो वहीं हरलीन देओल 17 गेंदों में 24 रन बनाकर चलती बनीं। कप्तान एश्ले गार्डनर इस मैच में अपना खाता तक नहीं खोल सकी। एक समय गुजरात की टीम 92 के स्कोर तक 6 विकेट गंवा चुकी थी। ऐसा लग रहा था कि टीम यहां से जल्द ही ऑलआउट हो जाएगी। लेकिन फिर भारती फुलमाली ने 25 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और 4 छक्के लगाए। भारती की इस पारी के बाद गुजरात के लिए जीत की उम्मीदें जगी थी लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का भी साथ नहीं मिला और पूरी टीम 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना सकी। मुंबई की तरफ से गेंदबाजी में अमेलिया केर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं शबनम इस्माइल और हेली मैथ्यूज के खाते में 2-2 विकेट आए।

यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025: ICC ने किया टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान, रोहित को नहीं दी जगह, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

WPL 2025: हरमनप्रीत कौर ने नया इतिहास रचते हुए बनाया कीर्तिमान, खास लिस्ट में पहुंची नंबर 1 पर

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular