मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स
WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के 19वें मैच में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने थी। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी के बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर ने मुकाबले में 33 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। इस पारी के साथ ही उन्होंने WPL में एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
हरमनप्रीत कौर ने इस लीग में अब तक गुजरात जायंट्स के खिलाफ अब तक कुल 315 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 78.75 का रहा है। उन्होंने ये सभी रन 171.2 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक खेले 6 मैचों में 4 अर्धशतकीय पारी खेली है। इसी वजह से हरमनप्रीत अब इस लीग के इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर भी बन गईं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नैट सीवर ब्रंट का नाम है। उन्होंने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ अब तक इस लीग में 298 रन बनाए हैं।
WPL में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
- 315 – हरमनप्रीत कौर बनाम गुजरात जायंट्स
- 298 – नेट साइवर-ब्रंट बनाम यूपी वॉरियर्स
- 294 – मेग लैनिंग बनाम यूपी वॉरियर्स
- 281 – शैफाली वर्मा बनाम आरसीबी
- 273 – एलिस पेरी बनाम मुंबई इंडियंस
- 269 – मेग लैनिंग बनाम मुंबई इंडियंस
हरमनप्रीत ने अपने नाम किया एक और रिकॉर्ड
अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में ये हरमनप्रीत कौर की 7वीं 50+ रनों की पारी थी। उन्होंने इस लीग में सबसे ज्यादा 50+ रनों की पारी खेलने के मामले में सिल्वर ब्रंट और शेफाली वर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा। ब्रंट और वर्मा ने इस लीग में अब तक 6-6 बार 50 प्लस रनों की पारी खेली थी, लेकिन अब हरमनप्रीत कौर दोनों से आगे निकल गईं और इस लीग में सबसे ज्यादा 50 प्लस रनों की पारी खेलने वाली बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गईं। इस लिस्ट में टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स की बैटर मेग लैनिंग हैं। उन्होंने अब तक WPL में 9 बार 50 प्लस रनों की पारी खेली है।
WPL में सबसे ज्यादा 50+ रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज
- 9 – मेग लैनिंग (DC)
- 8 – एलिस पेरी (RCB)
- 7 – हरमनप्रीत कौर (MI)
- 6 – नेट साइवर-ब्रंट (MI)
- 6 – शेफाली वर्मा (DC)
यह भी पढ़ें
Champions Trophy 2025: ICC ने किया टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान, रोहित को नहीं दी जगह, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
अपने संन्यास की खबरों पर रवींद्र जडेजा ने तोड़ी चुप्पी, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद शेयर किया ये क्रिप्टिक पोस्ट
Latest Cricket News