Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सYear Ender 2024: जब भारतीय फैंस का टूटा दिल, घर में टीम...

Year Ender 2024: जब भारतीय फैंस का टूटा दिल, घर में टीम इंडिया को टेस्ट में मिली सबसे बड़ी हार – India TV Hindi


Image Source : PTI
भारतीय टीम

Year Ender 2024: हर साल की तरह साल 2024 भी क्रिकेट फैंस के लिए बहुत सारी खुशियां और गम के पल लेकर आया। टीम इंडिया जून में T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने में कामयाब रही। इस तरह टीम इंडिया का 11 साल से चला आ रहा ICC ट्रॉफी का खिताबी सूखा समाप्त हो गया। टीम इंडिया को T20 चैंपियन बने हुए अभी 4 महीने भी पूरे नहीं हुए थे कि टीम को टेस्ट में इतनी बुरी हार मिली कि शर्मनाक रिकॉर्ड्स की झड़ी ही लग गई। T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने 20 ओवर फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। इस टूर्नामेंट के साथ ही टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो गया। इसके बाद टीम इंडिया को एक नया कोच मिला और इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट का नया आगाज हो गया।  

चैंपियन बनने के बाद करीब ढाई महीने बाद टीम इंडिया को अपने घर में पहली टेस्ट सीरीज खेलने का मौका मिला। इस सीरीज में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से हुआ। भारतीय टीम को ये सीरीज जीतने में कुछ खास दिक्कत नहीं हुई और बांग्लादेश का 2-0 से क्लीन स्वीप हो गया। इस सीरीज को जीतने के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर था और सभी को उम्मीद थी अगली सीरीज में टीम मेहमान न्यूजीलैंड का भी वही हाल करेगी जो बांग्लादेश का हुआ। लेकिन टीम इंडिया की सारी प्लानिंग उस वक्त धरी की धरी रह गईं जब न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में जीत दर्ज करते हुए पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। टीम इंडिया के घर में पहला टेस्ट हारने पर किसी को भी आसानी से यकीन नहीं हुआ।

टीम इंडिया को मिली बैक टू बैक हार 

बेंगलुरु में खेले गए इस पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस तरह कीवी टीम भारतीय सरजमीं पर 1988 के बाद यानी 36 साल बाद पहला टेस्ट मैच जीतने में कामयाब हुई। भारत की धरती पर 37 टेस्ट मैचों में कीवी टीम की ये सिर्फ तीसरी जीत थी। 3 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया बदले की आग में जल रही थी लेकिन जैसे ही पुणे में दूसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ तो न्यूजीलैंड ने एक बार फिर शिकंजा कसते हुए टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया। अंत में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज करते हुए पहली बार टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का बड़ा कारनामा कर दिया।

भारत को घर में मिली सबसे बड़ी हार 

टेस्ट सीरीज के तीसरा और आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम एक समय मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी लेकिन कीवी टीम ने मुंबई का किला भी फतह करते हुए टीम इंडिया का सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास बना दिया। इस हार के साथ ही टीम इंडिया के नाम सबसे बड़ी हार का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। ये पहली बार था जब भारत को घरेलू मैदान पर तीन या अधिक टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा।

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular