Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
HomeबॉलीवुडYRF Dharma Production; Vikram Kapadia Vs Karan Johar Aditya Chopra | एक्टर...

YRF Dharma Production; Vikram Kapadia Vs Karan Johar Aditya Chopra | एक्टर विक्रम कपाड़िया बोले- यशराज और धर्मा घमंडी: कहा- दोनों बैनर ब्रेक देते हैं पर इज्जत नहीं, इसी ईगो से परेशान हैं कई एक्टर्स


12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

‘मेड इन हेवन’, ‘योद्धा’, ‘द नाइट मैनेजर’ और ‘द आर्चीज’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर विक्रम कपाड़िया ने बॉलीवुड के दाे बड़े प्रोडक्शन हाउस पर अपनी भड़ास निकाली है।

एक्टर ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और आदित्य चोपड़ा के यशराज बैनर को घमंडी बताया है। उन्होंने कहा कि दोनों बैनर के इसी ईगो की वजह से कई एक्टर्स परेशान भी हैं।

एक्टर विक्रम कपाड़िया फिल्मों और टीवी शोज के अलाव थिएटर फील्ड में भी एक्टिव हैं।

एक्टर विक्रम कपाड़िया फिल्मों और टीवी शोज के अलाव थिएटर फील्ड में भी एक्टिव हैं।

हम बड़े बैनर हैं इसलिए पैसा कम देंगे बॉलीवुड नाऊ को दिए एक इंटरव्यू में विक्रम ने कहा, ‘यशराज और धर्मा को थोड़ा सा घमंड है कि हम बड़े बैनर हैं, तो हम आपको थोड़ा कम पैसा देंगे।

पर क्योंकि हम दे रहे हैं तो आपको कम पैसे में भी खुश रहना चाहिए। मुझे लगता है कि वो सभी के साथ ऐसा करते हैं और मेरे ख्याल से इसी वजह से सभी एक्टर्स परेशान हैं।’

वैल्यू कम देंगे पर पैसा वक्त पर आएगा विक्रम ने दोनों बैनर के पेमेंट प्रोसेस का जिक्र करते हुए कहा- ‘बतौर राइटर यशराज ने मुझे अच्छा पैसा दिया पर उनके मन में कहीं ना कहीं यह रहता है कि हम यशराज हैं।

आपको रोल दे रहे हैं और ब्रेक भी दे रहे हैं तो भले ही वैल्यू थोड़ी कम देंगे पर पैसा समय पर ही आता है।’

पिता यश चोपड़ा के साथ यशराज बैनर के मौजूदा मालिक आदित्य चोपड़ा।

पिता यश चोपड़ा के साथ यशराज बैनर के मौजूदा मालिक आदित्य चोपड़ा।

एक्टर ने बालाजी की तारीफ की विक्रम ने अपने करियर की शुरुआत में एकता कपूर के कई टीवी शोज भी किए हैं। उन्होंने एकता कपूर के बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स की तारीफ करते हुए कहा- ‘इस मामले में बालाजी का काम बढ़िया है।

वो हर महीने की 23 तारीख को आपको चेक पकड़ा देते हैं। अगर आप शहर में नहीं हैं तो आपका अकाउंट डिटेल्स लेकर आपका पैसा आपको भेज देते हैं।’

70 के दशक में शुरू हुए थे यशराज और धर्मा फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी यश राज की शुरुआत 1970 में मशहूर फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने की थी। साल 2012 के बाद से उनके बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा ने यह बैनर संभाला है। आज यह देश की सबसे बड़ी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी में से एक है।

वहीं धर्मा की शुरुआत साल 1979 में प्रोड्यूसर यश जौहर ने की थी। बैनर की पहली फिल्म अमिताभ बच्चन स्टारर ‘दोस्ताना’ थी जो साल 1980 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। 2004 में यश जौहर के निधन के बाद से उनके बेटे करण जौहर इसके संभाल रहे हैं।

करण जौहर ने साल 2004 में धर्मा प्रोडक्शंस की कमान संभाली थी।

करण जौहर ने साल 2004 में धर्मा प्रोडक्शंस की कमान संभाली थी।

करण जौहर ने कहा था एक्टर्स ज्यादा फीस मांगते हैं हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर ने एक्टर्स की ज्यादा फीस की डिमांड के बारे में बात की थी। फिल्ममेकर ने कहा था कि एक्टर फीस तो एकदम हाई मांगते हैं पर वो ये नहीं देखते कि वह फिल्म उनके फीस का आधा भी कमा नहीं पाई है।

कलाकारों को समझना चाहिए कि अभी समय कैसा है। फिल्मों का माहौल कैसा है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular