Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकॉलेज में क्यों हुई एडवोकेट के बेटे की हत्या: डायरेक्टर का...

कॉलेज में क्यों हुई एडवोकेट के बेटे की हत्या: डायरेक्टर का बेटा बोला- मैंने समझाने बुलाया था, छीनाझपटी में गोली चली, FIR – Varanasi News


वाराणसी में स्कूल प्रबंधक के बेटे ने 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। ज्ञानदीप स्कूल के डायरेक्टर के घर की पार्किंग एरिया में बने कमरे में लाश मिली।

.

मौके पर छात्र के 2 दोस्त मौजूद थे। उनकी मदद से ही लहूलुहान छात्र को हॉस्पिटल ले जाया गया था। डॉक्टर के मुताबिक, छात्र की कनपटी पर गोली लगी, जो आर-पार हो गई।

इसके 2 घंटे बाद शिवपुर थाने पर वकीलों इकट्‌ठा होने लगे। हंगामा शुरू हो गया। लेट नाइट 9 बजे पुलिस ने FIR लिखी। इसके बाद थाने में हो रहा हंगामा शांत हो गया।

FIR में स्कूल प्रबंधक के बेटे यजुवेंद्र सिंह उर्फ रवि, शशांक और किशन को नाम लिखा गया है। इसमें शशांक और किशन छात्र हेमंत के दोस्त थे। यही तीनों लोग उस कमरे में मौजूद थे।

थाने में अधिवक्ताओं में गुस्सा नजर आया। वो शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे।

आरोपी रवि का बयान पढ़िए…

हेमंत स्कूल टीचर की बेटी को परेशान कर रहा था पुलिस सोर्स के मुताबिक स्कूल प्रबंधक के बेटे यजुवेंद्र सिंह उर्फ रवि को थाने लाया गया। उसने पूछताछ में बताया कि हमारे पास स्कूल की एक टीचर आई थीं। उन्होंने बताया था कि हेमंत उनकी बेटी को परेशान करता है। इसलिए हमने उसको समझाने के लिए बुलाया था। बातचीत में झगड़े की नौबत आ गई। छीना–झपटी में गोली चल गई। मैंने उसको मारा नहीं है।

यह हेमंत की लाश है। लहूलुहान हालत में उसको अस्पताल लाया गया था।

यह हेमंत की लाश है। लहूलुहान हालत में उसको अस्पताल लाया गया था।

अब पिता की बात

वाराणसी कचहरी में एडवोकेट हैं हेमंत के पिता सिंधौरा इलाके के मरुई के रहने वाले कैलाशनाथ वर्मा वाराणसी कचहरी में एडवोकेट हैं। उन्होंने बताया- मेरा बेटा बहुत होनहार था और मैथ सब्जेक्ट लेकर इंटर की पढ़ाई कर रहा था। इस बार उसने एग्जाम दिया था, उसका रिजल्ट आने वाला है।

वह हमारे घर में नहीं रहता है, अपने चाचा डॉ. वर्मा के साथ रहकर ज्ञानदीप स्कूल में पढ़ रहा था।

खाना खाते समय आया फोन कैलाशनाथ ने बताया- मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे बेटा खाना खा रहा था। उसी दौरान उसे एक फोन आया और वह खाना छोड़कर घर से निकल गया। यहां वह अपने 2 दोस्त, शशांक और किशन से मिला। वह सब लोग कॉलेज कैंपस के पास बने डायेक्टर के घर पहुंचे। यही पर रवि ने सबको बुलाया था। जहां रवि ने किशन को कमरे के बाहर भगा दिया। शशांक और हेमंत को बैठा लिया।

किशन ने बाद में मुझे बताया कि अचानक कमरे के अंदर से गोली चलने की आवाज आई। फिर लहूलुहान हालात में सब हेमंत को लेकर बाहर आए। सब लोग जल्दी-जल्दी हेमंत को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे, मगर उसकी सांसें थम चुकी थीं।

पिता बोले- बेटे के जाने से हम सब बिखर गए कैलाश नाथ ने आरोप लगाया- उन्हें स्कूल से एक नंबर से फोन किया गया कि आप के बेटे को गोली लगी है। इस पर मैं कचहरी से फौरन स्कूल पहुंचा, तब पता चला मेरे बेटे को एम्बुलेंस से ट्रामा सेंटर ले जाया गया है। मेरा बेटा बहुत होनहार और हंसमुख था। उसके जाने से अब हम बिखर गए हैं। हमें इंसाफ चाहिए।

ये ज्ञानदीप स्कूल का गेट है। जहां छात्र की गोली मारकर हत्या की गई।

ये ज्ञानदीप स्कूल का गेट है। जहां छात्र की गोली मारकर हत्या की गई।

अब पुलिस की थ्योरी…

दोस्त को पकड़ा है, रवि की पिस्टल भी पुलिस के कब्जे में DCP वरुणा ने बताया- हमें घटना का CCTV फुटेज भी मिला है। घटना कमरे के अंदर हुई है, लेकिन बाहर CCTV लगा हुआ है। उसकी फुटेज हमने देखी है। उन्होंने बताया की प्रथम दृष्टया मामला शिक्षिका की लड़की को परेशान करने से जुड़ा है। जिसके लिए रवि ने उसे समझाने के लिए बुलाया था। उसी दौरान युवक को गोली लगी और उसकी मौत हो गई।

हत्या के संबंध में DCP गोमती जोन ने बताया- मंगलवार की दोपहर घटना हुई। जिसमें एक 12वीं के छात्र की हत्या हो गई। इसमें नामजद तहरीर मिली थी। जिसमें हेमंत के 2 दोस्त के साथ स्कूल प्रबंधक के बेटे को आरोपी बनाया गया है। एक दोस्त को हमने पकड़ा है, वो पिस्टल हमारे पास है, जिससे हेमंत को गोली मारी गई है।

ये ज्ञानदीप स्कूल के डायरेक्टर रामबहादुर सिंह हैं। वारदात के बाद ये भी फरार हैं।

ये ज्ञानदीप स्कूल के डायरेक्टर रामबहादुर सिंह हैं। वारदात के बाद ये भी फरार हैं।

अब अधिवक्ताओं की बात

कचहरी आएंगे, तब इन लोगों की पॉवर देख लेंगे FIR दर्ज कराने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार शाम 4 बजे पिता कैलाश नाथ के साथ 100 से ज्यादा एडवोकेट शिवपुर थाने पहुंचे। यहां हंगामा होता रहा। पिता ने 3 बार अपनी तहरीर बदली। इसके बाद रात 9 बजे FIR की कॉपी मिलने के बाद सभी एडवोकेट घरों को रवाना हो सके।

एडवोकेट केके सिंह ने बताया- हमारे एडवोकेट भाई के बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई है। जिसके संबंध में हम लोग यहां आए हैं। इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। हम लोगों को विश्वास है कि पुलिस निष्पक्ष विवेचना करेगी। हमें पूरा भरोसा है। वहीं जब पूछा गया कि आरोपी रसूखदार हैं, कोई दबाव तो नहीं है। केके सिंह ने कहा- एडवोकेट से ज्यादा पावर किसी को नहीं होती, वो जब कचहरी आएंगे, तब देख लेंगे सारा पावर।

लाइसेंस हो निरस्त बार एसोसिएशन तहसील महामंत्री सुधीर सिंह ने बताया- हमारी मांग है कि अभियुक्तों को 24 घंटे में गिरफ्तार किया जाए। योगीजी हर महीने हमारे शहर में आ रहे हैं। कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर रहे हैं। उसके बाद यह कांड हो रहा है, यह गलत है। हमारी मांग है कि आरोपी के असलहे का लाइसेंस निरस्त हो, साथ ही पीड़ित परिवार को इंसाफ मिले।

24 घंटे में अरेस्टिंग नहीं हुई, प्रदेश हड़ताल करेंगे एडवोकेट अश्वनी मिश्रा ने कहा- हमारे साथी के बेटे की सुनियोजित हत्या की गई है। इसमें मुख्य अभियुक्तों को बचाया जा रहा है। कोई बड़ी मछली है, जिसे पूरे सीन से हटाया जा रहा है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में ऐसी व्यवस्था कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही। अगर 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम पूरे प्रदेश में हड़ताल करेंगे।

देर रात तक थाने में हंगामा होता रहा। एडवोकेट कहते रहे कि कचहरी में ये लोग अपनी पावर दिखाए।

देर रात तक थाने में हंगामा होता रहा। एडवोकेट कहते रहे कि कचहरी में ये लोग अपनी पावर दिखाए।

पुलिस के मुताबिक, हेमंत के साथ डायरेक्टर के घर जाने वाला शशांक साईं राज सिटी में रहता है। दूसरा लड़का किशन परमानंदपुर में रहता है। दोनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके बाद ही पूरी कहानी सामने आ सकेगी।

……………….. यह भी पढ़िए… वाराणसी के स्कूल में 12वीं के छात्र की हत्या:डायरेक्टर के बेटे ने कमरे में बुलाकर गोली मारी, बुलेट सिर के आर-पार

वाराणसी में स्कूल प्रबंधक के बेटे ने 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। छात्रों के विवाद को लेकर उसे स्कूल के कमरे में बुलाया। फिर कनपटी पर लाइसेंसी पिस्टल सटाकर गोली मार दी। गोली सिर के आर-पार निकल गई। गंभीर घायल छात्र हेमंत को BHU के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से ज्ञानदीप स्कूल का डायरेक्टर रामबहादुर सिंह, उनका बेटा राज विजेंद्र सिंह और स्कूल का प्रिंसिपल फरार है। मामला शिवपुर थाना क्षेत्र के खुशहाल नगर कॉलोनी का है। पढ़िए पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular