प्रकाश प्रजापति जो खौलते तेल से बुरी तरह झुलसा
भिलाई में ठेला लगाकर अपना परिवार पालने वाले गरीबों के ऊपर दबंगई की दो घटनाएं हुईं। पहली घटना वैकुंठधाम मंदिर कैंप क्षेत्र में हुई। यहां एक नशेड़ी युवक ने पैसे मांगने पर समोशे वाले के ऊपर कड़ाही का खौलता तेल ही डाल दिया। वहीं दूसरी घटना में दुर्ग पुलि
.
जानकारी के मुताबिक बैकुंठधाम निवासी प्रकाश प्रजापति (20 साल) बैकुंठधाम मंदिर के पास समोशा ठेला लगाता है। 6 महीने से प्रकाश और उसका बड़ा भाई दीपक प्रजापति यहां समोशा बेचते आ रहे हैं। बीते 22 अप्रैल मंगलवार की देर शाम वहां वहीं का रहने वाला लड़का इमरान खान उर्फ बल्ले समोशा लेने पहुंचा।
वह आरोपी जिसने डाला खौलता हुआ तेल
इमरान काफी नशे में था। उसने समोशा मांगा तो प्रकाश ने थोड़ा वेट करने के लिए बोला। इस पर इमरान भड़क गया और उससे गाली गलौज करने लगा। प्रकाश ने डर के मारे उसे दूसरे ग्राहक का समोशा दे दिया। इसके बाद प्रकाश ने इमरान से 20 रुपए मांगे तो वो फिर भड़क गया। बोला तू मुझे जानता नहीं है और गाली देने लगा।

जमीन पर पड़े समोशे और खौलता तेल
इस पर प्रकाश ने बोला अगर नहीं देना को मत दो, लेकिन गाली गलौज मत करो। इस पर इमरान ने गैस के ऊपर चढ़ी खौलते तेल की कढ़ाही को प्रकाश के ऊपर उड़ेल दिया। प्रकाश को बचाने के लिए उसका भाई दीपक आया तो दीपक के दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गए और प्रकाश का चेहरा और हाथ झुलस गए।
इसके बाद दोनों भाइयों को पास स्थित 10 बिस्तर अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के ऊपर दीपक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया तो प्रकास को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला ले जाया गया। वहां से रात में उसे सेक्टर 9 अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घटना स्थल पर लगी लोगों की भीड़ और मौजूद पुलिस
इस मामले में छावनी पुलिस ने इमरान के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहां मौजूद लोगों से बयान ले रही है कि घटना कैसे घटी।
आरोपी को पब्लिक ने बुरी तरह पीटा
इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों इतना आक्रोश फूट गया कि उन्होंने इमरान को पकड़ा और बुरी तरह पीटा। जब इमरान लहूलुहान होकर वहीं गिर गया तो लोगों ने उसे पुलिस के हवाले किया। बताया जा रहा है कि इमरान को भी काफी चोटें आई हैं, उसका इलाज भी चल रहा है।
सिपाही ने ठेलेवाले को बुरी तरह पीटा
दूसरी घटना सुपेला थाना अंतर्गत घड़ी चौक में हुई। लक्ष्मीनगर सुपेला निवासी चंद्रभूषण साव (26 साल) ने खुर्सीपार थाने में पदस्थ सिपाही कुंदन सिंह और राजेश यादव के खिलाफ मारपीट और दुकान में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज कराया है। चंद्रभूषण ने शिकायत में बताया कि वो रोज की तरह 21 अप्रैल 2025 की सुबह 4 बजे चार पोहा का ठेला घड़ी चौक में लगाकर रखा था।
इस दौरान वहां सिपाही कुंदन सिंह और राजेश यादव आए बोले की यहां भीड़ क्यों लगाकर रखा है ठेला हटा। चंद्रभूषण ने कहा कि ग्राहक है थोड़ी देर में हटा लेगा। इस पर दोनों भड़क गए और उससे गाली गलौज करने लगे। जब चंद्रभूषण ने उन्हें गाली देने से मना किया तो दोनों ने उसे वहीं सड़क में गिराकर बुरी तरह मारा और उसके ठेले का पूरा सामान सड़क में फेंक दिया ठेला पलटा दिया। इससे उसे 20 से 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ।
सिपाही को बचाने दर्ज किया काउंटर अपराध
सुपेला पुलिस ने अपने सिपाही को बचाने के लिए चंद्रभूषण और कुंदन सिंह के खिलाफ काउंटर अपराध दर्ज किया है। ऐसा करने से सिपाहियों को मामले में समझौता करने के लिए दबाव बनाने का मौका मिलेगा। सुपेला पुलिस का कहना है कि चंद्रभूषण ने भी कुंदन और राजेश के साथ मारपीट की है, इसलिए काउंटर अपराध दर्ज किया गया है।
शराब के नशे में अक्सर मारपीट करता है सिपाही
कुंदन सिंह दुर्ग पुलिस का सिपाही है और खुर्सीपार थाने में पदस्थ है। उसके खिलाफ कई बार यह शिकायत मिल चुकी है कि वो शराब के नशे में गाली गलौज कर लोगों से मारपीट करता है। इससे पहले भी उसके खिलाफ स्मृति नगर और छावनी पुलिस में मारपीट की घटना सामने आ चुकी है। एक बार तो उसे पब्लिक ने बुरी तरह पीटा था। बाद में पुलिस ने मामले को रफादफा कराया था।