मृतक गुरसेवक सिंह का फाइल फोटो।
सिरसा जिले के डबवाली के मसीता गांव में बुधवार शाम को खेत से लौट रहे गुरसेवक सिंह और एक अन्य व्यक्ति पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गुरसेवक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे व्यक्ति के पैर में गोली लगी। घायलों को डबवाली के नागरिक अस
.
कल होगा शव का पोस्टमॉर्टम
जानकारी के अनुसार मृतक के भाई सरबजीत सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि उनके भाई का संजय कटारिया नाम के व्यक्ति से पिछले 2-3 सालों से जमीनी विवाद चल रहा था। उनका आरोप है कि संजय ने सुपारी देकर गुरसेवक की हत्या करवाई है। वीरवार को मृतक का पोस्टमॉर्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ करते हुए।
रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई
शहर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों ने दो भाइयों और एक अन्य व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद जांच की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।