युवक से मारपीट मामले में थाने में केस दर्ज।
रोहतक के जींद हिसार बाइपास स्थित गांव समरगोपालपुर में ढाबा संचालक के साथ शराब पीने को लेकर हुई कहासुनी में मारपीट की गई। आरोपियों ने ढाबा संचालक को रोड पर भी घसीटा। घायल ढाबा संचालक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।
.
घायल विकास तोमर ने बताया कि वह ढाबे पर बैठा था और इसी दौरान प्रीतम व मोहन ढाबे पर आकर शराब पीने लगे। शराब पीने के दौरान दोनों आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने दो-तीन युवकों को बुला लिया, जिन्हें देखकर वह जान बचाने के लिए ढाबे की रसोई में जाकर छुप गया। आरोपी उसे धमकी देकर चले गए।
ढाबा संचालक के साथ रास्ते में मारपीट। (प्रतीकात्मक)
घर जाते समय रास्ता रोककर की मारपीट विकास तोमर ने बताया कि रात को जब वह ढाबा बंद कर घर जाने लगा तो रास्ते में प्रीतम, मोहन व उसके दोस्तों ने रास्ता रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने हैलमेट व लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया। साथ ही रोड पर भी घसीटा गया, जिसके कारण उसे गंभीर चोट लगी।
जान से मारने की दी है धमकी विकास तोमर ने बताया कि मारपीट करने के दौरान आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। रास्ते में कुछ राहगीरों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपी जाते समय उसे फिर से जान से मारने की धमकी देकर गए है, जिससे उन्हें जान का खतरा है।
आरोपियों को जल्द किया जाएगा काबू टिटौली चौकी के जांच अधिकारी सुनील ने बताया कि युवक के साथ मारपीट की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घायल विकास की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।