प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर बिहार बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। कार्यक्रम को ऐतिहासिक और विराट बनाने के लिए नेता और कार्यकर्ता कई दिनों से दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। बिहार के लगभग सभी बड़े नेता मधुबनी के अलावा आसपास के जिलों में छोटे-छ
.
प्रधानमंत्री की इस जनसभा को लेकर सिर्फ बीजेपी ही नहीं, पूरा एनडीए परिवार भी सक्रिय है। चुनाव से पहले इस सभा में भारी भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी है। इसी वजह से मधुबनी के साथ-साथ दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल और सीतामढ़ी में भी एनडीए नेता जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को सभा में लाने की कोशिश की जा रही है।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर आज दरभंगा में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मिथिला की धरती से बिहार को बड़ी सौगात देने वाले हैं। हालांकि उन्होंने सौगातों का खुलासा नहीं किया। कहा कि प्रधानमंत्री खुद मंच से इसकी घोषणा करेंगे।
प्रेसवार्ता करते स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे।
चार महीने में दूसरी बार मिथिला आ रहे हैं
मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री सुबह साढ़े दस बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। वहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम स्थल पर लगभग सवा घंटे रुकने का कार्यक्रम है। मंगल पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री को मिथिला से विशेष स्नेह है। यही कारण है कि वे चार महीने में दूसरी बार मिथिला आ रहे हैं।