Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहिंदुओं का 'सर तन से जुदा' करने की धमकी: बरेली में...

हिंदुओं का ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी: बरेली में IMC नेता मोईन सिद्दकी ने कहा हमारी सरकार आने दो एक भी मर्द नहीं बचेगा – Bareilly News



आतंकी हमले के बीच बरेली में एक कट्टरपंथी आइएमसी नेता मोईन सिद्दकी ने हिंदुओं का सर तन से जुदा करने की धमकी दी है। उसने कहा कि हमारी सरकार आने दो तो किसी भी हिंदू के घर में एक भी मर्द नहीं बचेगा। उसकी इस धमकी के बाद लोग डरे सहमे हुए है। वही महिला की त

.

मोईन सिद्दकी ने कुएं को पटवाया

बारादरी थाना क्षेत्र के पुराना शहर निवासी जीतू ने बारादरी थाने में मोईन सिद्दकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। जीतू ने आरोप लगाया है कि चक महमूद में एक पुराना कुआं है। जिसमें हिंदू धर्म की महिलाएं पूजा पाठ करती है। जिसको मोईन सिद्दकी ने पटवा दिया और हिंदुओं को पूजा करने से रोक दिया। जीतू ने नगर निगम में एप्लिकेशन देकर उसकी शिकायत की। जिस पर मोईन सिद्दकी बौखला गया। मोईन सिद्दकी ने जीतू की मां को रस्ते में रोककर धमकाया।

धमकी के बाद परिवार दहशत में

मोईन सिद्दकी ने जीतू की मां माया देवी से कहा कि अपने बेटे को समझा लो वो कुआं को फिर से साफ करवाने के लिए एप्लीकेशन देना बंद कर दे। वरना सर तन से जुदा हो जाएगा। मोईन सिद्दकी ने कहा कि हमारी सरकार जैसे ही आई उसके बाद हिंदुओं के घरों में घुस घुस कर सारे मर्दों का सर तन से जुदा कर देंगे। वही इस घटना के बाद जीतू का पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है।

FIR दर्ज होते ही आरोपी फरार

पीड़ित परिवार ने SSP से शिकायत की। SSP के आदेश के बाद बारादरी थाने में मोईन सिद्दकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय का कहना है कि आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular