Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeमध्य प्रदेशहेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने पर 6 वाहन चालकों पर कार्रवाई...

हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने पर 6 वाहन चालकों पर कार्रवाई – Raisen News


.

थाना पुलिस ने भोपाल-विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी, एसआई वरुण सक्सेना और पुलिस बल ने दोपहिया और चार पहिया वाहनों की जांच की। दोपहिया चालकों के हेलमेट और कार चालकों की सीट बेल्ट की जांच की गई। बिना हेलमेट चल रहे 5 दोपहिया चालकों और बिना सीट बेल्ट कार चला रहे 1 चालक पर चालानी कार्रवाई की गई। इनसे कुल दो हजार रुपए समन शुल्क वसूला गया। जांच अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। कई चालक कार्रवाई से बचने के लिए रास्ता बदलते नजर आए।

थाना प्रभार दिनेश रघुवंशी ने बताया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना जरूरी है। बिना हेलमेट वाहन चलाने पर चालान काटा जा रहा है। कार चालकों को भी सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि हेलमेट से दुर्घटना की स्थिति में सिर की गंभीर चोट से बचा जा सकता है। इसलिए हेलमेट लगाना अनिवार्य किया गया है। वाहन चेकिंग के दौरान चालकों को नियमों के पालन के लिए समझाइश भी दी गई। थाना प्रभारी ने कहा कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular