एसपी कार्यालय स्थित साइबर सेल में शिकायत लेकर पहुंचा पीड़ित।
खंडवा में वेल्डिंग का काम करने वाला एक व्यक्ति ठगी का शिकार हो गया। ठग ने खुद को फोन पे कंपनी का मैनेजर बताकर कहा कि आपके खाते से पैसे निकल रहे है, पूरा अकाउंट खाली हो रहा है। यदि इसे तत्काल रोकना है तो कॉल डिस्कनेक्ट मत करो और फोन पे चेक करो, वहां ए
.
फोन पर बातचीत के दौरान वेल्डर ने ठग पर भरोसा कर लिया। ठग जैसा बताते गया, वैसा वेल्डर करते गया और फोन पे ओपन करते ही एक रिक्वेस्ट पर क्लिक कर दिया। फिर क्या था, एक क्लिक में ही वेल्डर का अकाउंट खाली हो गया। उसके खाते में 43 हजार रूपए जमा थे। वेल्डर समझ गया कि उसके साथ ठगी हुई है। वह तत्काल थाने पहुंचा और शिकायत कर दी।
थाने में रिपोर्ट लिखी, अब साइबर सेल के पास भेजा
मांधाता थाना क्षेत्र के ग्राम करोली निवासी रूपेश पिता ओंकारसिंह दरबार (42) ने बताया कि वह वेल्डिंग का काम करते है। अक्सर ग्राहकों से खाते में ऑनलाइन पेमेंट करवा लेते है। क्योंकि मुझे भी सामग्री के लिए व्यापारियों को ऑनलाइन ही भुगतान करना होता है।
घटना 1 मई की सुबह 9 बजकर 28 मिनट की है, मैं उस समय भोजन कर रहा था। किसी अज्ञात व्यक्ति का 9007721661 नंबर से फोन आया। मुझसे कहा कि तुम्हारे फोन पे पर पैसे कट रहे है, चेक करो तो मैंने चेक किया। उस पर कुछ दिखा रहा था तो मैने उससे पूछा कि क्या करूं तो वह व्यक्ति मुझसे जैसा बोलता गया, मैं वैसे फोन पे पर क्लिक करता रहा।
इस तरह ठग ने तीन बार एक-एक हजार करके व चार बार दस-दस हजार रूपए मेरे खाते से निकाल लिए। मेरे साथ कुल 43 हजार रूपए की ठगी हुई। इसकी शिकायत मांधाता पुलिस से की। वहां पुलिस ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज की और कहा कि तुम्हारा पैसा तुम्हें रिटर्न मिल जाएगा।
मैं अगले दिन 2 मई को फिर से थाने गया। वहां मुझे कहा गया कि इसकी शिकायत साइबर सेल में करो। अब मैं एसपी ऑफिस स्थित सायबर सेल में शिकायत दर्ज कराने आया हूं।