Thursday, May 1, 2025
Thursday, May 1, 2025
Homeस्पोर्ट्सअजिंक्य रहाणे की चोट पर आई बड़ी अपडेट, टीम के खिलाड़ी ने...

अजिंक्य रहाणे की चोट पर आई बड़ी अपडेट, टीम के खिलाड़ी ने बताया अगला मुकाबला खेल पाएंगे


Image Source : AP
अजिंक्य रहाणे

29 अप्रैल को खेले गए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे चोटिल हो गए। मुकाबले की दूसरी पारी के 12वें ओवर के दौरान रहाणे को ये चोट लगी। दरअसल अजिंक्य रहाणे शॉर्ट कवर पर फील्डिंग कर रहे थे तभी फाफ डु प्लेसिस ने एक शॉट खेला जिसे पकड़ने के दौरान रहाणे को हाथ में चोट लगी। उसके बाद वह बचे हुए मैच में फील्डिंग करते हुए नजर नहीं आए। मैच तो केकेआर ने 14 रनों से जीत लिया लेकिन सभी के मन में एक सवाल ये था कि रहाणे की ये चोट कितनी गंभीर है और वह अगला मैच खेल पाएंगे या नहीं। इसको लेकर मैच के बाद केकेआर के खिलाड़ी अनुकूल रॉय ने बड़ा अपडेट दिया।

अजिंक्य रहाणे की गैरमौजूदगी में सुनील नरेन ने की कप्तानी

आपको बता दें कि रहाणे के मैदान से बाहर जाने के बाद सुनील नरेन ने स्टैंड-इन कप्तान की भूमिका निभाई और टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही केकेआर के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं। मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुकूल रॉय ने कहा कि केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को ठीक होने में कुछ दिन लगेंगे। उन्होंने बताया कि रहाणे की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। वो कुछ दिनों में ठीक हो जाएंगे।

अनुकूल रॉय ने दी रहाणे की चोट पर बड़ी अपडेट

अनुकूल ने कहा कि रहाणे की चोट ज्यादा गंभीर नहीं लग रही है। उन्हें ठीक होने में दो या तीन दिन लग सकते हैं। उनकी चोट कितनी गंभीर है ये डॉक्टर ही बता पाएंगे, लेकिन अभी वह ठीक है। रहाणे के हाथ में टांके लगे हैं। केकेआर के फीजियोथेरेपिस्ट प्रशांत पंचाडा उनकी चोट की जांच करेंगे। केकेआर का अगला मैच 4 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा। अब यह देखना होगा कि केकेआर के कप्तान उस मैच के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं।

केकेआर के लिए बचे हुए सभी मैच करो या मरो वाला

कोलकाता की बात करें तो आईपीएल पॉइंट्स टेबल में टीम 10 मैच में 9 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए केकेआर को बचे हुए 4 मैच में से कम से कम तीन में जीत दर्ज करना ही होगा। उन्हें बचे हुए मैचों को जीतने के लिए मैदान पर दमदार प्रदर्शन करना होगा। ऐसे में अगर रहाणे चोट की वजह से कुछ मैचों से बाहर होते हैं तो यह टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा।

यह भी पढ़ें

CSK vs PBKS Predicted Playing 11: कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, किसे मिलेगा मौका

ICC Rankings: इस गेंदबाज ने लगाई 14 स्थानों की छलांग, पहुंचा इस नंबर पर

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular