अबोहर में आज उस समय एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया जब एक युवक की लापरवाही से लाइन पर अटकी उसकी बाइक को रेलगाडी कई मीटर तक घसीटते हुए ले गई। उसकी पेट्रोल की टंकी रास्ते में ही फट गई। गनीमत रही कि बाइक की टंकी से किसी प्रकार का ब्लास्ट नहीं हुआ, वर
.
घटना को देखते हुए बाइक चालक युवक व उसकी सहयोगी महिला वहां से गायब हो गए। जानकारी के अनुसार, अबोहर के सीतो बाईपास पर आज दोपहर करीब डेढ़ बजे जब ट्रेन आने का समय हुआ तो पुल के नीचे से पैदल गुजरने वाले लोगों के लिए बने रास्ते पर बाइक सवार एक युवक और युवती ने बाइक निकालने का प्रयास किया।
लेकिन उनका बाइक बीच में ही फंस गया, उनकी यह लापरवाही इतनी भारी पड़ी कि जब वे बाइक को निकालने का प्रयास कर रहे थे तो इतने में बंठिडा की ओर से एक तेज रफ्तार रेलगाडी आ गई, जिसमें टकराने के बाद बाइक करीब 200 मीटर तक इंजन के साथ ही घसीटते हुए चला गया, गनीमत रही कि टंकी के ब्लास्ट होने की घटना से बचाव हो गया।
वहीं यह घटना देखते हुए उक्त युवक युवती वहां से गायब हो गए, जबकि ट्रेन आगे जाकर रुक गई। रेल इंजन के चालकों ने बाहर निकलकर इंजन के नीचे फंसे बाइक को बाहर निकाला और ट्रेन करीब 10 मिनट बाद रवाना हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी लेकिन करीब आधा घटे तक वहां कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा।