अबोहर में बस की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुई स्कूटी
फाजिल्का के अबोहर में मलोट चौक पर पीआरटीसी की बस और स्कूटी की टक्कर हो गई। बस चालक की लापरवाही से स्कूटी बस के अगले टायर के नीचे आ गई। हादसे के बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने स्कूटी पिटाई भी कर दी। पुलिस ने मामले में पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू कर
.
जानकारी के अनुसार, सीडफार्म के निवासी रमेश कुमार दरे शाम अपनी स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था। जब वह मलोट चौक पर पहुंचा तो फाजिल्का से आ रही पीआरटीसी की एक बस ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी बस के अगले पहिए के नीचे आ गई। किसी तरह से रमेश कुमार ने अपनी जान बचाई।
आसपास के दुकानदारों की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टल गई। रमेश के शोर मचाने पर बस चालक ने तुरंत ब्रेक लगाई। इससे स्कूटी चालक बाल-बाल बच गया। हालांकि स्कूटी को काफी नुकसान पहुंचा। रमेश ने जब उसकी स्कूटी को टक्कर मारने का विरोध किया तो बस ड्राइवर और कंडक्टर ने रमेश की पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों के एकत्र होने पर पीड़ित ने थाने में जाकर बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।