Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeपंजाबअमृतसर में 45 करोड़ की हेरोइन बरामद: पांच नशा तस्कर गिरफ्तार,...

अमृतसर में 45 करोड़ की हेरोइन बरामद: पांच नशा तस्कर गिरफ्तार, मोबाइल और देसी पिस्टल- कारतूस किए गए जब्त – Amritsar News



अमृतसर देहात पुलिस द्वारा पकड़े गए नशा तस्कर और बरामद हेरोइन

अमृतसर देहात पुलिस ने पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 45 करोड़ की हेरोइन जब्त की है। आरोपियों के पास से 2 मोबाइल फोन और एक 32 बोर की देसी पिस्टल भी बरामद हुआ है।

.

अमृतसर एसएसपी देहात चरणजीत सिंह सोहल ने बताया कि पिछले दो दिनों में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 6 किलो 498 ग्राम हेरोइन और एक 32 बोर देसी पिस्तौल सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि थाना लोपोके पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर हेरोइन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई और क्षेत्र में अमन कायम रखने के लिए कार्रवाई करते हुए मलकीत सिंह निवासी बच्चीविंड और बलजिंदर सिंह निवासी मक्खनपुरा को 2 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में पुलिस स्टेशन लोपोके, अमृतसर ग्रामीण में मुकदमा दर्ज किया गया है।

अवैध हथियार भी बरामद

इसके अलावा थाना लोपोके पुलिस ने एक अन्य आरोपी गुरभेज सिंह निवासी कक्कड़ कलां, 3 किलो हेरोइन और 2 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। एक अन्य अलग मामले में आरोपी जगरूप सिंह उर्फ साजन निवासी धनोई कलां, घरिंडा को थाना घरिंडा पुलिस ने क्षेत्र में 1 किलो 498 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।

ग्रामीण थाना रमदास पुलिस ने बीते दिन फ्रांको मसीह और अर्श मसीह को अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई के बाद लब्बे दरिया के टी प्वाइंट से एक 32 बोर की पिस्टल सहित मैगज़ीन और 4 जिंदा रौंद 32 बोर बरामद किए गए हैं।

पुलिस की ओर से आरोपियों की गहनता से पूछताछ की जा रही है। वहीं इनके बैकवर्ड और फारवर्ड लिंक भी चेक किए जा रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के बीच इनकी काली कमाई से बनाई गई प्रॉपर्टी को भी फ्रीज किया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular