आजमगढ़ में दो समुदायों के बीच जमकर चलें ईंट पत्थर।
आजमगढ़ जिले के कोतवाली नगर के दलाल घाट के फराज टोला में दो समुदायों के बीच ईंट पत्थर चलाने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है जिसमें सांप देखा जा सकता है किस तरह से बड़ी संख्या में युवा ईंट पत्थर चलाते नजर आ रहे हैं।
.
इस घटना में तीन युवकों को चोट भी लगी है जिनका मेडिकल कराया जा रहा है। वहीं मामले की सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाली पुलिस एसओजी टीम मौके पर पहुंचकर राधा दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर आई है। इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए पुलिस टीम डीबीआर उठा लाई है। जिसकी जांच की जा रही है। इस बारे में जिले का कोई भी अधिकारी बोलने से बच रहा है।
पुराने विवाद को लेकर शुरू हुई मारपीट
आजमगढ़ जिले के कोतवाली नगर के दलाल घाट के फराज टोला के रहने वाले सभासद मिथुन के घर की महिला को लेकर यह पूरा विवाद बताया जा रहा है। इस बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि इमरान और रिजवान सभासद के घर की महिला से बात करते थे। जिसको लेकर पहले भी कई बार विरोध हो चुका है और इस मामले में समझौता भी हुआ है। इसी बात को लेकर रविवार शाम को भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और दोनों पक्षों की तरफ से जमकर ईंट पत्थर चले। इस घटना में दोनों पक्षों की तरफ से लोग घायल भी हुए हैं।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आधा दर्जन से अधिक युवाओं को हिरासत में लेकर कोतवाली आई है। सभी युवकों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही घटना का सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है जिसके आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।