आजमगढ़ में सड़क दुर्घटना में घायल की मौत
आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमानगंज के पास सोमवार की देर रात्रि सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ की मौत का मामला सामने आया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब गंभीरपुर थाना क्षेत्र के खड़कपुर के रहने वाले रमेश कुमार 44 पुत्र दुखी देर रात की साइकिल से
.
इसके साथ ही मामले की सूचना पर जालौन को भी दे दी गई। इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात्रि मौत हो गई। वही मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है।
मजदूरी करके परिवार का करता था भरण पोषण
मृतक रमेश कुमार मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के पांच बच्चे थे। मामले की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस का कहना है कि यदि मामले में शिकायत मिलती है तो मामले में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।