Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeराशिफलआज है शरद पूर्णिमा, 3 चीजों के दान से पुण्य हो सकते...

आज है शरद पूर्णिमा, 3 चीजों के दान से पुण्य हो सकते हैं नष्ट, बढ़ जाएंगी परेशानियां


हाइलाइट्स

चंद्रोदय का समय 16 अक्टूबर, बुधवार की शाम 05 बजकर 05 मिनट पर है.इस दिन दान करने का महत्व बताया गया है.

Sharad Purnima 2024 : हर साल की तरह इस साल भी आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है. हिन्दू पंचांग के अनुसार, यह तिथि इस साल 16 अक्टूबर, बुधवार यानी की आज मनाई जा रही है. इस दिन व्रत रखने के साथ ही भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. साथ ही खीर का भोग लगा उसे चंद्रमा की चांदनी में रखा जाता है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, इस बार चंद्रोदय का समय 16 अक्टूबर की शाम 05 बजकर 05 मिनट पर है. आपको बता दें कि इस दिन दान करने का महत्व बताया गया है. पंडित जी के अनुसार इस दिन कुछ चीजों का दान करने से बचना चाहिए क्योंकि ये आपकी परेशानी बढ़ा सकती हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

1. दही का दान
शरद पूर्णिमा के दिन दान करने का महत्व बताया गया है लेकिन आप भूल से भी किसी को दही का दान इस दिन ना करें. यदि आप ऐसा करते हैं तो ज्योतिषाचार्य के अनुसार इससे शुक्र दोष लग सकता है. इससे आपके जीवन में भी खटास आ सकती है और आपके जीवन से सुख-शांति खत्म हो सकती है.

यह भी पढ़ें – वायु कोण दोष घर में उत्पन्न करता है कई गंभीर समस्याएं, कैसे बनता ये दोष? जानें इसे दूर करने के उपाय

2. लोहे का सामान 
कई बार आप दान करते समय कुछ ऐसी चीजों को चुन लेते हैं जो किसी के काम आ सकें, लेकिन ध्यान रखें कि शरद पूर्णिमा पर ऐसी कोई चीज दान ना करें जो लोहे से बनी हो क्योंकि लोहे का सामान दान करने से आपको शनि दोष लग सकता है, ऐसे में आपका अच्छा खासा जीवन तहस-नहस हो सकता है. इसलिए ऐसा करने से बचें.

यह भी पढ़ें – धर्म की रक्षा के लिए आज भी जीवित हैं रावण के भाई विभीषण, जानिए क्या कहते हैं धार्मिक ग्रंथ, 8 चिरंजीवी में से हैं एक

3. नमक का दान
ऐसा कहा जाता है कि नमक कर्ज के समान होता है और इसे नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक भी माना जाता है. इसलिए इसे फ्री में लेना और देना वर्जित माना गया है. शरद पूर्णिमा पर भी आपको नमक के दान से बचना चाहिए क्योंकि इससे आपके जीवन की खुशहाली छिन सकती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular