एडीएम अनिकेत सचान और सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में 1.30 घंटे तक चली छापेमारी में जिला प्रशासन के साथ 100 पुलिसकर्मी मौजूद थे।
जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में मंगलवार रात जिला प्रशासन ने औचक छापेमारी की। जेल के अंदर से आपराधिक गिरोह संचालित होनेकी सूचना पर यह कार्रवाई की गई। छापेमारी रात 8.30 बजे शुरू हुई और रात 10 बजे तक चली। एडीएम अनिकेत सचान और सिटी एसपी कुमा
.
बाथरूम और टॉयलेट तक की जांच की गई
छापेमारी से पहले सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल कार्यालय में जमा करा लिए गए थे, ताकि कार्रवाई में कोई बाधा न आए। जेल के सभी वार्डों की तलाशी ली गई। बाथरूम और टॉयलेट तक की जांच की गई। मोबाइल नहीं मिला। कुछ वार्डों से गुटखा, खैनी, सिगरेट जैसे नशे के सामान बरामद हुए।
सजायाफ्ता बंदियों ने जमानत पर छूटे कुछ अपराधियों की जानकारी दी
जेल में बंद शातिर अपराधियों से पूछताछ की गई। सजायाफ्ता बंदियों ने जमानत पर छूटे कुछ अपराधियों की जानकारी दी। जिला प्रशासन अब उनके खिलाफ सीसीए या तड़ीपार की कार्रवाई करेगा। छापेमारी में अंचलाधिकारी मनोज कुमार,डीएसपी तौकीर आलम, सभी डीएसपी और थानेदार मौजूद थे। कार्रवाई से जेल में हड़कंप मच गया।