Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
Homeराज्य-शहरआम तोड़ने पर छात्र से मारपीट का आरोप: छीपानेर में बच्चे...

आम तोड़ने पर छात्र से मारपीट का आरोप: छीपानेर में बच्चे के हाथ-पैर फ्रैक्चर; प्रबंधक को किया निलंबित – Harda News



हरदा के छीपानेर में स्वामी तिलक वैदिक विद्यापीठम् में पढ़ने वाले कक्षा 7 के छात्र समर्थ पालीवाल के साथ मारपीट का गंभीर मामला आया है। 28 अप्रैल को विद्यालय परिसर में लगे आम के पेड़ से आम तोड़ने पर छात्र की कथित तौर पर प्रबंधक रामवीर व्यास ने डंडे से प

.

घटना के बाद प्रबंधक ने घायल छात्र को उसके घर नर्मदापुरम भेज दिया। बाद में छात्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसने प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ गया।

पिता ने की एफआईआर की मांग, एसपी से मिले पीड़ित छात्र समर्थ के पिता पवन कुमार पालीवाल ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे से मुलाकात कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पवन कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी का देहांत हो चुका है और दो बेटे हैं। समर्थ को उन्होंने शिक्षा के लिए वैदिक विद्यापीठम्, छीपानेर में दाखिल कराया था।

प्रबंधन की सफाई, कहा- डांट से घबराकर गिरा छात्र विद्यालय संचालन समिति के सचिव सुजीत शर्मा का कहना है कि छात्र समर्थ बिना अनुमति पेड़ पर चढ़ा था। प्रबंधक ने उसे डांटा, जिससे वह डरकर गिर गया और चोट आई। प्रबंधन के अनुसार, पहले छात्र का आयुर्वेदिक इलाज कराया गया और फिर एक्स-रे भी करवाया गया।

प्रबंधक निलंबित, जांच समिति गठित घटना की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने 30 अप्रैल को रामवीर व्यास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही, संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ. विवेक भुस्कुटे की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। जांच पूरी होने तक रामवीर व्यास निलंबित रहेंगे। यदि जांच में दोषी पाए गए तो उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular