उत्तर प्रदेश आरक्षी सीधी भर्ती 2023 में 60244 पदों के सापेक्ष मेडिकल परीक्षा में पद से अधिक अभ्यर्थीयों को शामिल करने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।
.
याचिकाकर्ता रोहित कुमार का कहना है 60244 पदों के सापेक्ष 60244 अभ्यर्थीयों का मेडिकल परीक्षा कराने से सभी विज्ञापित पद भर नहीं पाएंगे क्यंकि 60244 अभ्यर्थीयों में से बहुत से अभ्यर्थी मेडिकल परीक्षा में फेल हो जाते है और नियमानुसार असफल अभ्यर्थीयों की सीटें कैरी फॉरवर्ड कर दी जाती है । जबकि बहुत सारे अभ्यर्थी अभी बचे रहते है जो 60244 की लिस्ट में नाम ना होने से मेडिकल परीक्षा से वंचित रह जाते है और प्रतीक्षा सूची का प्रावधान ना होने से यह सीटें आगामी भर्ती कैरी फॉरवर्ड कर दी जाती है ।