जिला जेल में जिला वक्फ बोर्ड के बैनर तले विशेष इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौलाना नदीम ने कैदियों को जीवन में सही राह पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कैदियों से नशे से दूर रहने की कसम भी दिलाई।
.
पंडित भरत कुमार ओझा (भानु) ने गणेश वंदना के साथ अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कुरआन के संदेश को साझा करते हुए सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में देश और दुनिया में शांति और भाईचारे की दुआएं मांगी गईं।
इस अवसर पर बीजेपी नेता मेहफूज पठान, जिला वक्फ बोर्ड के साजिद रॉयल, साजिद शेख खान बहादुर, सदर मोहिद पठान और वरिष्ठ पत्रकार समीर खान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जेल अधीक्षक जवाहर मंडलोई, उप अधीक्षक आलोक वाजपेयी और सहायक अधीक्षक मनोज जायसवाल का विशेष योगदान रहा।
रोजा इफ्तार करते कैदी

कार्यक्रम में मौजूद विशिष्टजन

इफ्तार करते जेल के कैदी

कार्यक्रम में समाजजन