Homeमध्य प्रदेशइंदौर जेल में रमजान का खास माहौल: कैदियों ने नशामुक्ति और...

इंदौर जेल में रमजान का खास माहौल: कैदियों ने नशामुक्ति और सही राह पर चलने की खाई कसम, इफ्तार में मांगी अमन की दुआएं – Indore News


जिला जेल में जिला वक्फ बोर्ड के बैनर तले विशेष इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौलाना नदीम ने कैदियों को जीवन में सही राह पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कैदियों से नशे से दूर रहने की कसम भी दिलाई।

.

पंडित भरत कुमार ओझा (भानु) ने गणेश वंदना के साथ अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कुरआन के संदेश को साझा करते हुए सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में देश और दुनिया में शांति और भाईचारे की दुआएं मांगी गईं।

इस अवसर पर बीजेपी नेता मेहफूज पठान, जिला वक्फ बोर्ड के साजिद रॉयल, साजिद शेख खान बहादुर, सदर मोहिद पठान और वरिष्ठ पत्रकार समीर खान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जेल अधीक्षक जवाहर मंडलोई, उप अधीक्षक आलोक वाजपेयी और सहायक अधीक्षक मनोज जायसवाल का विशेष योगदान रहा।

रोजा इफ्तार करते कैदी

कार्यक्रम में मौजूद विशिष्टजन

इफ्तार करते जेल के कैदी

कार्यक्रम में समाजजन



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version