Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeमध्य प्रदेशइंदौर में डॉक्टर को जान से मारने की धमकी: गैंगस्टर लॉरेंस...

इंदौर में डॉक्टर को जान से मारने की धमकी: गैंगस्टर लॉरेंस और पिस्टल का फोटो भेजकर बोला- फोन क्यों नही उठा रहा – Indore News



इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर को जान से मारने की धमकी मिली है। गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और पिस्टल का फोटो भेजकर धमकी दी गई। कॉल करने वाले ने डॉक्टर को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि कॉल क्यों नहीं उठा रहा है। डॉक्टर ने मोबाइल नंबर के आ

.

खुडैल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इंडेक्स कॉलेज के डॉक्टर अनुराग सिंह यादव की शिकायत पर सचिन शर्मा पर धमकाने के मामले में केस दर्ज किया गया है। अनुराग सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि 20 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर एक अन्य मोबाइल से कॉल आया। रिसीव करने पर किसी ने बात नहीं की। उसी नंबर पर दोबारा कॉल किया तो कॉल नहीं उठाया गया। इसके बाद उक्त नंबर से कई बार कॉल आए। इस पर डॉक्टर ने नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद दूसरे मोबाइल से करीब 10 कॉल आए। अनजान नंबर देख एक भी कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद तीसरे मोबाइल नंबर से भी देर रात करीब 10 से ज्यादा कॉल आए। लेकिन डॉक्टर ने एक भी कॉल रिसीव नहीं किया।

21 अक्टूबर की दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर चौथे नंबर से कॉल आया। उसमें ट्रूकॉलर पर मोहन सेन नाम लिखा आ रहा था। कॉल उठाते ही उसने गाली दी। बोला कि रोज कॉल कर रहा हूं। कॉल क्यों नहीं उठाता। तब कॉल डिस्कनेक्ट कर ब्लॉक कर दिया। इसी दिन शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर पांचवें नंबर पर वॉट्सऐप पर मैसेज आया। हाय-हैलो के बाद सचिन शर्मा नाम लिखा मैसेज आया। इसके बाद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और पिस्टल का फोटो भेजकर डराने-धमकाने लगा। इसके बाद कहने लगा कि मैं तुझे मार डालूंगा। फिर एड्रेस पूछने लगा। इस तरह के मैसेज से डॉक्टर डर गया। मंगलवार को पुलिस को आवेदन दिया, जिस पर बुधवार को कार्रवाई की गई।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular