इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर को जान से मारने की धमकी मिली है। गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और पिस्टल का फोटो भेजकर धमकी दी गई। कॉल करने वाले ने डॉक्टर को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि कॉल क्यों नहीं उठा रहा है। डॉक्टर ने मोबाइल नंबर के आ
.
खुडैल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इंडेक्स कॉलेज के डॉक्टर अनुराग सिंह यादव की शिकायत पर सचिन शर्मा पर धमकाने के मामले में केस दर्ज किया गया है। अनुराग सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि 20 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर एक अन्य मोबाइल से कॉल आया। रिसीव करने पर किसी ने बात नहीं की। उसी नंबर पर दोबारा कॉल किया तो कॉल नहीं उठाया गया। इसके बाद उक्त नंबर से कई बार कॉल आए। इस पर डॉक्टर ने नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद दूसरे मोबाइल से करीब 10 कॉल आए। अनजान नंबर देख एक भी कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद तीसरे मोबाइल नंबर से भी देर रात करीब 10 से ज्यादा कॉल आए। लेकिन डॉक्टर ने एक भी कॉल रिसीव नहीं किया।
21 अक्टूबर की दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर चौथे नंबर से कॉल आया। उसमें ट्रूकॉलर पर मोहन सेन नाम लिखा आ रहा था। कॉल उठाते ही उसने गाली दी। बोला कि रोज कॉल कर रहा हूं। कॉल क्यों नहीं उठाता। तब कॉल डिस्कनेक्ट कर ब्लॉक कर दिया। इसी दिन शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर पांचवें नंबर पर वॉट्सऐप पर मैसेज आया। हाय-हैलो के बाद सचिन शर्मा नाम लिखा मैसेज आया। इसके बाद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और पिस्टल का फोटो भेजकर डराने-धमकाने लगा। इसके बाद कहने लगा कि मैं तुझे मार डालूंगा। फिर एड्रेस पूछने लगा। इस तरह के मैसेज से डॉक्टर डर गया। मंगलवार को पुलिस को आवेदन दिया, जिस पर बुधवार को कार्रवाई की गई।