Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeराज्य-शहरइंदौर में दूल्हे को राम मंदिर में जाने से रोका: गेट...

इंदौर में दूल्हे को राम मंदिर में जाने से रोका: गेट से ही दर्शन कर लौटा, पुलिस से कहा- दुल्हन के साथ दर्शन करने आऊंगा – Indore News


इंदौर के निहालपुर मुंडी में उस वक्त लोगों की भीड़ लग गई, जब एक बारात मंदिर के बाहर आकर रुकी। दूल्हा घोड़ी से उतरकर भगवान के दर्शन के लिए मंदिर की ओर बढ़ा, लेकिन गांव में मौजूद लोगों ने उसे मंदिर के अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद दूल्हे ने मंदिर के ग

.

यह मामला मंगलवार शाम का है। विशाल चौहान की शादी पालदा क्षेत्र होने वाली है। वे निहालपुर मुंडी से बारात लेकर निकले थे। राम मंदिर के पास बारात रुकी और दूल्हा दर्शन के लिए उतरा, लेकिन ग्रामीण पहले से वहां एकत्र थे और उन्होंने उसे मंदिर में प्रवेश करने से मना कर दिया। इस बीच पुलिस को पहले ही इसकी सूचना मिल चुकी थी, जिस कारण राजेंद्र नगर थाने की टीम मौके पर मौजूद रही।

मंदिर के बाहर लगी लोगों की भीड़।

मंदिर के बाहर लगी भीड़, गेट से किए दर्शन

दूल्हे के कजिन भाई बलराम गौड़ ने बताया कि हमारा बलाई समाज है और गांव खाती समुदाय का है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि दूल्हे को और किसी को भी मंदिर में दर्शन करने नहीं दिए गए। पूरा गांव वहां आ गया था। हमारे पास फोटो और वीडियो हैं। पुलिस भी वहां मौजूद थी, लेकिन वे भी कुछ नहीं कर पाए। बारात निहालपुर मुंडी से पालदा क्षेत्र में जा रही थी। एक समाज का गांव होने के कारण हमारे साथ नाइंसाफी की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले के फोटो-वीडियो सामने आने के बाद मेरे घर पर धमकी दी जा रही है।

मंदिर के गेट से दर्शन कर लौटा दूल्हा।

मंदिर के गेट से दर्शन कर लौटा दूल्हा।

वीडियो में दिखा गेट से दर्शन कर लौटा दूल्हा

इस घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें मंदिर के बाहर लोगों की भीड़ जमा है। वीडियो में कुछ लोग बोल भी रहे हैं कि अंदर मत जाने दो। इसके साथ ही वहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मी भी दूल्हे के साथ नजर आ रहे है। मंदिर के गेट पर दूल्हा भगवान के दर्शन करते नजर आ रहा है। जिसके बाद बारात यहां से विवाह स्थल जाने के लिए रवाना हो जाती है।

दूल्हा बोला- दुल्हन संग आऊंगा दर्शन करने

सहायक पुलिस आयुक्त रुबिना मिजवानी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मंदिर में दर्शन करने जा रहे हैं, लेकिन उन्हें दर्शन से रोका जा सकता है। इस पर पुलिस वहां पर मौजूद थी। ये सामने आया है कि दूल्हे को मंदिर के अंदर नहीं जाने दिया है। वह गेट से दर्शन कर बारात लेकर वहां से निकल गया।

इस मामले में शिकायत करने के लिए भी उन्हें कहा गया, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं हुई है। दूल्हे का कहना है कि वह दुल्हन के साथ बुधवार को भगवान के दर्शन करने आएगा। इधर, सभी लोगों से बात कर उन्हें समझाइश दे दी गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular