Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeझारखंडइनर व्हील क्लब धनबाद माइलस्टोन द्वारा नेत्रहीन आवासीय विद्यालय में हेल्थ चेकअप...

इनर व्हील क्लब धनबाद माइलस्टोन द्वारा नेत्रहीन आवासीय विद्यालय में हेल्थ चेकअप का आयोजन

धनबाद, 1 अप्रैल 2025: मंगलवार को इनर व्हील क्लब धनबाद माइलस्टोन के बैनर तले सरायढेला स्थित नेत्रहीन आवासीय विद्यालय में बच्चों और उनके शिक्षकों का स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह स्वास्थ्य चेकअप क्लब के सदस्य और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया, और इसे अमेरिका में रहने वाले इशान सिंह, लीड इंटरनेशनल स्टूडेंट एम्बेसडर के सौजन्य से आयोजित किया गया। इस प्रयास का उद्देश्य नेत्रहीन बच्चों का स्वास्थ्य सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों को क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। क्लब की अध्यक्ष रश्मि सहाय, उपाध्यक्ष लीना झा, सचिव ऋतु श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे। क्लब ने घोषणा की कि भविष्य में भी समय-समय पर ऐसे हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular