धनबाद, 22 अप्रैल 2025ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुए ईको टसर, एक अग्रणी सामाजिक उद्यम, ने बिहार और झारखंड में तीन नए यार्न स्पिनिंग समूह की शुरुआत की है। यह पहल बांका (बिहार) और दुमका (झारखंड) के 85 से अधिक महिलाओं को सीधे लाभ पहुंचा रही है।
इस अवसर पर अमेरिका की प्रमुख होम गुड्स रिटेलर वेस्ट एल्म की प्रेसिडेंट मिस डे कॉर्नब्लुथ ने वर्चुअल रूप से इन समूहों का उद्घाटन किया। वेस्ट एल्म, ईको टसर का लंबे समय से सहयोगी रहा है और इस पहल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग प्रदान कर रहा है।
ईको टसर का विस्तार और लक्ष्य:वर्तमान में बिहार और झारखंड की 46 महिलाओं के साथ सक्रियअसम की 800 से अधिक महिला कारीगरों को एरी रेशम यार्न तैयार करने में सहयोगवर्ष 2026 तक 2,000 महिलाओं को सशक्त बनाने का लक्ष्य
ईको टसर की इस पहल से न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भरता की राह मिलेगी, बल्कि टिकाऊ रेशम उद्योग को भी ग्रामीण भारत में एक नई पहचान मिलेगी।

