रतलाम में होली का पर्व उत्साह व उमंग के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से गली-मोहल्लों में बच्चों की टोलिया रंग-गुलाल में रंगी नजर आई। शहर में युवाओं की टोलिया घूम एक-दूसरे को रंग लगाती रहीं।
.
सुबह से ही बच्चे, युवक- युवतियां और महिलाओं ने टोली बना कर सूखे अबीर और रंगीन गुलाल से अपने परिचितों के साथ मिलकर होली खेली। कई युवकों की टोलियां जगह-जगह चौराहों पर डीजे की धुन पर झूमते हुए दिखी। हर तरफ रंग और गुलाल जमकर उड़ाया। अलकापुरी चौराहा पर महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया। मंच महापौर के साथ जमकर शहरवासी होली के भजनों पर डीजे की धुन के साथ थिरके।
अलकापुरी चौराहे पर युवाओं के साथ थिरकते महापौर प्रहलाद पटेल।
गौपाल जी के मंदिर से रंगारंग गैर निकाली शहर में श्री पंचान अग्रवाल समाज ने शहर के माणकचौक स्थित बड़ा गौपाल जी के मंदिर से रंगारंग गैर निकाली। ढोल की थाप पर समाजजन एक दूसरे को रंग लगाते झूमते नजर आए। गैर में शामिल समाजजन एक दूसरे के घर गए। बड़े बुजुर्गों को रंग लगाकर आशीर्वाद लिया। शहर में कई समाजजनों द्वारा रंगारंग गैर निकाली गई।

अग्रवाल समाज ने निकाली गैर।
अलर्ट मोड पर पुलिस धुलेंडी व रमजान माह का जुम्मा एक साथ होने पर शहर में पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। संवेदनशील क्षेत्रों से लेकर मस्जिदों व शहर के हर चौराहे पर पुलिस तैनात रही। जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार शहर का भ्रमण करते रहे। शहर समेत जिले में सुरक्षा को लेकर स्थानीय बल के अलावा बाहर से दो कंपनियां भी बुलाई गई हैं। करीब 1 हजार सुरक्षा जवानों का बल पूरे में जिले में अलग-अलग जगहों पर तैनात किया है।
देखिए रतलाम की होली की तस्वीरें…







