उमरिया जिले में हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत बुधवार को जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में बसों और ऑटो में सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबरों को लिखवाया है। नंबर लिखवाने के बाद कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया
.
जिले में हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत बसों में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर, महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1930 को बसों में पेंट से लिखवाया गया है।
नंबरों को लिखवाने के बाद कलेक्टर घरणेंद्र कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने बसों को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया है।
पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने बताया कि
अपराधों की रोकथाम के लिए समाज में लोगों को जागरूक करने और सशक्त बनाने के उद्देश्य से हेल्पलाइन नंबरों को बसों में चस्पा करने का निर्णय लिया है। जिससे दूरस्थ बैठा व्यक्ति भी अपनी शिकायत सही माध्यम से पहुंचा सके।