Homeराज्य-शहरउमरिया में हम होंगे कामयाब पखवाड़ा का हुआ आयोजन: प्रशासन ने...

उमरिया में हम होंगे कामयाब पखवाड़ा का हुआ आयोजन: प्रशासन ने महिलाओं, बच्चों की सुरक्षा के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर को बस, ऑटो में लिखवाया – Umaria News


उमरिया जिले में हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत बुधवार को जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में बसों और ऑटो में सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबरों को लिखवाया है। नंबर लिखवाने के बाद कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया

.

जिले में हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत बसों में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर, महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1930 को बसों में पेंट से लिखवाया गया है।

नंबरों को लिखवाने के बाद कलेक्टर घरणेंद्र कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने बसों को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया है।

पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने बताया कि

अपराधों की रोकथाम के लिए समाज में लोगों को जागरूक करने और सशक्त बनाने के उद्देश्य से हेल्पलाइन नंबरों को बसों में चस्पा करने का निर्णय लिया है। जिससे दूरस्थ बैठा व्यक्ति भी अपनी शिकायत सही माध्यम से पहुंचा सके।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version