केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न हो गया है। यह शिविर 7 से 13 मार्च तक भोपाल जिले के इमलिया गांव में आयोजित किया गया।
.
शिविर में 108 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इन्होंने गांव में स्वच्छता अभियान चलाया और जागरूकता रैलियां निकालीं। साथ ही नुक्कड़ नाटक, सूक्ति लेखन और नारा लेखन के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और एड्स जागरूकता का संदेश दिया। स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलों का भी आयोजन किया।

समापन समारोह में ग्राम के सरपंच बब्लेश मीणा ने स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना की। भोपाल परिसर के सह निदेशक प्रोफेसर नीलाभ तिवारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने युवाओं से देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सभी शिविरार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश कुमार वर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सुभम मैथानी ने कार्यक्रम का संचालन किया और भुवन मोहन ने आभार व्यक्त किया।
तुषार केमानी, नंदना पाणिग्रही, सैस्मिता नन्दा और राम शर्मा ने अपने अनुभव साझा किए। अर्पित पयासि, प्रयांस पाठक, जय नगर, अनुज भार्गव, गौरव व्यास समेत कई स्वयंसेवकों का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा।