Thursday, May 22, 2025
Thursday, May 22, 2025
Homeछत्तीसगढओडिशा के जंगल में मिली युवक की अधजली लाश: गरियाबंद से...

ओडिशा के जंगल में मिली युवक की अधजली लाश: गरियाबंद से घर से निकला, 7 दिनों से लापता था; चेहरे पर कुचलने के निशान – Gariaband News


छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से लापता एक युवक की अधजली लाश ओडिशा के नुआपड़ा जिले के जंगल में मिला है। मृतक की पहचान देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल निवासी 35 वर्षीय लगनिया सोनवानी के रूप में हुई है।

.

सोनवानी मुंगिया गांव में अपने ससुराल में रहता था। वह 14 मई को घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने 16 मई को देवभोग थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मौके से जली हुई बाइक भी मिली है।

सिनापाली थाना क्षेत्र के गोरला जंगल में ग्रामीणों को बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके से मिले शव का आधा हिस्सा जला हुआ था। अपराधियों ने चेहरे को कुचलने का प्रयास किया था। शव को झाड़ियों में फेंका गया था। पास में मृतक की बाइक भी जली हुई मिली।

ओडिशा के जंगल में मिली युवक की जली हुई लाश।

ओडिशा के जंगल में मिली युवक की जली हुई लाश।

देवभोग थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह के अनुसार, सीनापाली पुलिस ने प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई है। मामले की जांच ओडिशा पुलिस कर रही है। छत्तीसगढ़ पुलिस परिजनों से पूछताछ करेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular