Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeराज्य-शहरकटनी में पाम संडे पर निकली रैली: खजूर की डालियों के...

कटनी में पाम संडे पर निकली रैली: खजूर की डालियों के साथ ईसाई समुदाय ने मनाया यीशु का यरूशलेम प्रवेश दिवस – Katni News


रैली में खजूर की डालियां लेकर निकली ईसाई महिलाएं।

कटनी में पाम संडे पर एसएस फिलिप एंड जेम्स चर्च से विशाल रैली निकाली गई। हजारों मसीही श्रद्धालुओं ने खजूर की डालियां लेकर यीशु मसीह का जयघोष किया।

.

महापौर प्रीति संजीव सूरी और उनकी टीम ने श्रद्धालुओं का शीतल पेय से स्वागत किया। रैली मिशन चौक और थाना तिराहा होते हुए चर्च वापस पहुंची।

महापौर सूरी ने कहा कि पाम संडे परमेश्वर के प्रति समर्पण और प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने यीशु की विनम्रता और बलिदान से प्रेरणा लेकर जीवन में शांति और करुणा अपनाने का संदेश दिया।

नगर के मुख्य मार्ग से निकाली रैली।

कार्यक्रम में फादर नीलेश एस सिंह, डेविड सर और प्रशांत डेविड उपस्थित थे। मेयर इन काउंसिल के सदस्य सुभाष शिब्बू साहू, सुरेन्द्र राय और आशीष पाठक भी मौजूद रहे।

चर्च फादर ने शांति की प्रार्थना

चर्च के फादर ने देश, प्रदेश और जिले में शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने खजूर रविवार का सुसमाचार पाठ किया। मान्यता है कि इसी दिन यीशु मसीह ने यरुशलम में प्रवेश किया था। लोगों ने खजूर की डालियां बिछाकर उनका स्वागत किया था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular