रायपुर में दैनिक भास्कर की ऐतिहासिक सफलता को 36 साल पूरे हो गए हैं। इस खास अवसर को यादगार बनाने के लिए राजधानी में भास्कर उत्सव मनाया जाएगा। कल से शुरू होने वाले भास्कर उत्सव को खास बनाने के लिए कई नामी हस्तियां रायपुर आ रही हैं।
.
रायपुर के दफ्तर पहुंचकर आप इसके पास ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अपनी मोबाइल पर दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड कर इस खबर को दिखाना होगा। ये खबर और वीडियो भास्कर दफ्तर में दिखाकर आप पास ले सकते हैं।
कवि सम्मेलन, रामायण प्ले और बॉलीवुड टॉक शो जैसे कई आयोजन विधानसभा रोड स्थित रामा वर्ल्ड में होंगे।
इनका होगा सहयोग
अडानी ग्रुप प्रेजेंट्स भास्कर उत्सव में गोयल टीएमटी, आमचो बस्तर, राहुल ट्रेवल्स मे-फेयर ग्रुप का सहयोग मिल रहा है। वेन्यू पार्टनर रामा वर्ल्ड और ब्रॉडकास्ट पार्टनर एबीपी न्यूज है।