Homeछत्तीसगढकल एक मंच पर दिखेंगे स्वामी रामदेव-बागेश्वर बाबा: भास्कर उत्सव में...

कल एक मंच पर दिखेंगे स्वामी रामदेव-बागेश्वर बाबा: भास्कर उत्सव में होंगे शामिल; 26 जनवरी को विश्वास, 27 को राणा, 28 को आमिर करेंगे शिरकत – Chhattisgarh News


रायपुर में दैनिक भास्कर की ऐतिहासिक सफलता को 36 साल पूरे हो गए हैं। इस खास अवसर को यादगार बनाने के लिए राजधानी में भास्कर उत्सव मनाया जाएगा। कल से शुरू होने वाले भास्कर उत्सव को खास बनाने के लिए कई नामी हस्तियां रायपुर आ रही हैं।

.

रायपुर के दफ्तर पहुंचकर आप इसके पास ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अपनी मोबाइल पर दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड कर इस खबर को दिखाना होगा। ये खबर और वीडियो भास्कर दफ्तर में दिखाकर आप पास ले सकते हैं।

कवि सम्मेलन, रामायण प्ले और बॉलीवुड टॉक शो जैसे कई आयोजन विधानसभा रोड स्थित रामा वर्ल्ड में होंगे।

इनका होगा सहयोग

अडानी ग्रुप प्रेजेंट्स भास्कर उत्सव में गोयल टीएमटी, आमचो बस्तर, राहुल ट्रेवल्स मे-फेयर ग्रुप का सहयोग मिल रहा है। वेन्यू पार्टनर रामा वर्ल्ड और ब्रॉडकास्ट पार्टनर एबीपी न्यूज है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version