विद्यापीठ में 25 अप्रैल से एडमिशन प्रक्रिया शुरू।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एडमिशन की प्रक्रिया 25 मई से शुरू होगी। इसकी घोषणा प्रवेश समिति की बैठक में की गई। ग्रेजुएशन की प्रवेश प्रक्रिया 20 तक चलेगी। वहीं पीजी कोर्सेज में 1 जून से 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन इच्छुक अभ्यर्थी कर सकते हैं। सत्र 202
.
प्रवेश शुल्क में 10 प्रतिशत की होगी वृद्धि प्रबंध समिति की बैठक में अध्यक्षता कर रहे कुलपति अनिल कुमार त्यागी ने बताया- प्रवेश विश्वविद्यालय में 25 मई से शुरू होने जा रही है। सभी इच्छुक छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए पोर्टल 30 मई 2025 रात 12 बजे तक खुला रहेगा। वहीं उन्होंने इस बार एडमिशन प्रक्रिया में 10 प्रतिशत फीस वृद्ध की बात कही जिसपर सर्वसम्मति से मुहर लगा दी गई है। वहीं मेरिट आधारित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए स्केल बेस्ड मेरिट लिस्ट बनेगी।
जुलाई में शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया कुलपति ने बताया- आवेदन के बाद स्नातक के पाठ्यक्रमों में 1 से 31 जुलाई तक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों और डिप्लोमा कोर्सेज में 15 जुलाई से 15 अगस्त तक एडमिशन प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। इसके अलावा नई शिक्षा नीति के अनुसार म्यूजिक (बी म्यूज) को छोड़कर सभी विषयों में उम्र की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है। कोई भी किसी भी कक्षा में एडमिशन ले सकता है।
सम सेमस्टर में अब OMR से परीक्षा नहीं कुलपति ने इस दौरान बताया- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से जुड़े वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, मिर्जापुर और भदोही के कॉलेजों में सम सेमस्टर यानी दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर में परीक्षा देने वाले छतों को अब कॉपी में उत्तर लिखना होगा। इनमे अभी तक ओएमआर शीट पर परीक्षा ली जा रही थी।