Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeबिहारकिशनगंज के कोचाधामन में लगी भीषण आग: आगलगी में जले 12...

किशनगंज के कोचाधामन में लगी भीषण आग: आगलगी में जले 12 घर, लाखो की संपत्ति जलकर हुई राख, इलाके में मची अफरा-तफरी – Kishanganj (Bihar) News


किशनगंज के कोचाधामन थाना क्षेत्र में स्थित सोंथा-गुड़िया बस्ती में देर रात एक आग लगने की घटना सामने आई है। आग ने दर्जनभर घरों को अपनी चपेट में ले लिया। जहां लाखों के संपत्ति जलकर राख हो गई है।

.

आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग ने विकराल रूप किया और उसकी चपेट में आवासीय घर, मवेशी घर और जलावन घर आ गए। इसके अलावा पुआल के ढेर और कई कीमती सामान भी जलकर राख हो गए। घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई।

अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं

सूचना मिलते ही किशनगंज, कोचाधामन और बिशनपुर से अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों की मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मगर तब-तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था।

पीड़ित परिवारों में हातिम, सनोवर, ताहिर, आफाक, कैसर और रफीक सहित कई लोग शामिल हैं। पीड़ित परिवारों ने मुआवजे की मांग की है। फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular