Monday, April 14, 2025
Monday, April 14, 2025
Homeबिहारकिशनगंज में वक्फ को लेकर सर्वदलीय प्रदर्शन: AIMIM प्रदेश अध्यक्ष ने...

किशनगंज में वक्फ को लेकर सर्वदलीय प्रदर्शन: AIMIM प्रदेश अध्यक्ष ने JDU में जाने वाले मौलाना को बताया बेगैरत, बिल वापस लेने की मांग – Kishanganj (Bihar) News


किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड के टप्पू क्षेत्र में वक्फ बिल के विरोध में बड़ा प्रदर्शन हुआ। उच्च विद्यालय से शुरू हुई रैली में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन में राजद, एआईएमआईएम, कांग्रेस और जेडीयू के नेता शामिल हुए। केंद्र और बिहार सरकार के खिल

.

प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ बिल वापस लो, नीतीश कुमार होश में आओ सहित नए कई नारेबाजी की। उन्होंने बिल वापस लेने की मांग की। एआईएमआईएम के सीमांचल प्रभारी गुलाम हसनैन ने सरकार पर मुस्लिम विरोधी नीतियां लागू करने का आरोप लगाया।

वक्फ बिल के खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे है।

JDU में जाने वाले मौलाना को बताया बेगैरत

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक संसद में इतना विवादास्पद कानून नहीं बना। उन्होंने कहा कि यह बिल सीधे तौर पर मुस्लिमों के खिलाफ है। वक्फ संपत्ति का उपयोग विधवाओं की मदद और धार्मिक शिक्षा के लिए होता है।

जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी के मौलवियों संबंधी बयान पर ईमान ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने जेडीयू में शामिल होने वाले मौलवियों की आलोचना की, और कहा कि जेडीयू में जाने वाले मौलाना बेगैरत थे और अब भी है।

प्रदर्शन में एआईएमआईएम के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इनमें सीमांचल प्रभारी गुलाम हसनैन, जिला महासचिव राहिल अख्तर, जिला अध्यक्ष हैबर बाबा और मुफ्ती अतहर जावेद शामिल थे। इसके अलावा जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि फैयाज आलम, मुखिया जैद, राजद विधायक प्रतिनिधि और विधायक अंजार नईमी भी उपस्थित रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular