Thursday, May 1, 2025
Thursday, May 1, 2025
Homeहरियाणाकुरुक्षेत्र में एक्सीडेंट में कार सवार केयू कर्मी की मौत: ट्राले...

कुरुक्षेत्र में एक्सीडेंट में कार सवार केयू कर्मी की मौत: ट्राले ने टक्कर मारी; बहनोई और 3 दोस्त भी जख्मी; सभी कुरुक्षेत्र-यूनिवर्सिटी के कर्मी – Kurukshetra News



HKRN के तहत कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में लगे थे हरकेश कुमार। (फाइल फोटो)

कुरुक्षेत्र के लाडवा में ट्राले की टक्कर लगने से स्विफ्ट कार सवार कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (केयू) के कर्मी की मौत हो गई, जबकि उसके बहनोई समेत 3 दोस्त घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आज पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम क

.

जानकारी के मुताबिक, जिला यमुनानगर के रहने वाले केयू कर्मी हरकेश कुमार (56) निवासी धौड़ंग, अपने बहनोई राजकुमार निवासी भांभोल, दोस्त ऋषिपाल, तुषिंद्र कुमार और प्रवीन कुमार के साथ कल देर शाम स्विफ्ट कार में सवार होकर यमुनानगर जा रहे थे। जैसे ही वे लाडवा के रादौर रोड पर बड़शामी गांव के पास पहुंचे तो सामने से आए ट्राले ने उनकी कार में टक्कर मार दी।

ट्राले में फंसी कार

ट्राले की जोरदार टक्कर से कार ट्राले के बीच में फंस गई। राहगीरों ने कार से घायलों को निकालकर लाडवा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने हरकेश की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद LNJP नागरिक अस्पताल कुरुक्षेत्र रेफर कर दिया। एक्सीडेंट के बाद आरोपी ट्राला ड्राइवर मौके से भाग गया।

आज होगा पोस्टमॉर्टम

पुलिस ने मौके से ट्राले को कब्जे में लिया। लाडवा पुलिस आज हरकेश के शव का पोस्टमॉर्टम कराएगी। हरकेश कुमार HKRN हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में लगा हुआ था। अपने अन्य साथियों के साथ ही हर रोज कार से ही अप-डाउन करते थे। एक्सीडेंट में घायल उसके दोस्त केयू के पक्के कर्मचारी हैं।

तुषिंद्र ने किया जॉइन

तुषिंद्र हाल ही में उनके साथ कार में सफर करने लगा था। पहले केयू के ही दूसरे कर्मी बलजीत उनके साथ आया-जाया करते थे, लेकिन बलजीत को कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में क्वार्ट मिल गया और उसकी जगह तुषिंद्र ने ले ली। सभी साथी कार शेयरिंग करके आते-जाते थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular