Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeहरियाणाकुरुक्षेत्र में 15 वर्षीय स्टूडेंट ने लगाया फंदा: पड़ोसी टीचर-पत्नी ने...

कुरुक्षेत्र में 15 वर्षीय स्टूडेंट ने लगाया फंदा: पड़ोसी टीचर-पत्नी ने घर बुलाकर धमकाया; सुसाइड नोट बरामद – Kurukshetra News


बीती रात टीचर ने अस्मित को घर बुलाकर डराया-धमकाया। (फाइल फोटो)

कुरुक्षेत्र के पिहोवा में 15 साल के स्टूडेंट ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। बीती रात स्टूडेंट को उसके पड़ोसी ने धमकाया था, जिसके बाद से स्टूडेंट काफी परेशान था। प

.

संजीव कुमार के मुताबिक, वह नगर पालिका पिहोवा में सेवादार हैं। उसका इकलौता बेटा अस्मित DAV स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ता था। 21 अप्रैल की रात करीब 9 बजे उसके पड़ोसी सुनील शर्मा और उसकी पत्नी ने उसके बेटे को अपने घर बुलाकर बुरी तरह से धमकाया था।

कुछ देर बाद उसकी पत्नी भावना पड़ोसी के घर गई, तो उन्होंने उसकी पत्नी को भी डराया-धमकाया था कि उसका बेटा उनको अपनी छत से ईट दिखाता था। कुछ देर बाद वह अपनी पत्नी व बच्चे को वापस घर ले गया। उसके बाद से उसका बेटा काफी परेशान चल रहा था।

अस्मित के घर के बाहर मौजूद भीड़।

कमरे में अकेला था सुबह उसका बेटा स्कूल नहीं गया, क्योंकि आरोपी पड़ोसी सुनील शर्मा उसके बेटे के स्कूल में ही टीचर हैं। बेटा डर रहा था कि सुनील उसे स्कूल में टॉर्चर करेगा। इसलिए वह अपनी ड्यूटी पर चला गया, जबकि उसकी पत्नी घर पर थी। दोपहर करीब 12 बजे उसकी पत्नी ने उसे फोन कर बताया कि अस्मित ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है और दरवाजा नहीं खोल रहा।

फंदे पर लटका मिला सूचना पाकर वह तुरंत घर पहुंचा और दरवाजा तोड़कर कमरे में आया तो उसके बेटे का शव पंखे से फंदे से लटका हुआ था। उसने तुरंत उसे नीचे उतारकर निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर FSL की टीम को बुलाकर सैंपल इकट्ठा करवाए।

घटना के बाद आरोपी घर को ताला लगाकर फरार।

घटना के बाद आरोपी घर को ताला लगाकर फरार।

पति-पत्नी पर FIR दर्ज थाना सिटी पिहोवा के SHO जानपाल ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर आरोपी सुनील शर्मा और उसकी पत्नी के खिलाफ BNS की धारा 107 के तहत FIR दर्ज की है। घटना के बाद से आरोपी अपने परिवार समेत घर को ताला लगाकर फरार हो गया। पुलिस कल बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम कराएगी।

मैंने कुछ गलत नहीं किया पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। उसमें अस्मित ने यही लिखा कि “मम्मी, मैंने कुछ गलत नहीं किया है। मेरे सामने सुनील सर ने आपको काफी कुछ कहा, वो मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ। मेरी कोई गलती भी नहीं थी।” रात की घटना के बाद अस्मित काफी परेशान था। सुबह वह अपनी मोंटी पर टहलता रहा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular