कुल्लू में आज सुबह 11 बजे एक युवक नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा आनी के खोबड़ा क्षेत्र में हुआ, जहां भेड़-बकरियां चराने गए 32 वर्षीय मनीष चौधरी की मौत हो गई। मनीष चौधरी, जो नालदेहरा कॉलोनी का निवासी अपनी भेड़-बकरियों को शेड से जंगल की
.
इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे लगभग 35-40 फुट गहरे नाले में जा गिरे। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आनी पुलिस थाने के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। मृतक के छोटे भाई सनी चौधरी ने पुलिस को बताया कि घटना के समय वह खाना खा रहा था।
उसका बड़ा भाई मनीष भेड़-बकरियों को चराने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने शव को नाले से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सीएससी आनी भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।