Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeराज्य-शहरकूनो और क्वारी नदियों में आया उफान: अगरा को विजयपुर से...

कूनो और क्वारी नदियों में आया उफान: अगरा को विजयपुर से जोड़ने बाला पुल डूबा, प्रशासन ने नगर के निचले इलाके की बस्ती और दुकानें कराई खाली, अलर्ट जारी – Sheopur News



श्योपुर की बड़ी नदियों में शामिल चंबल, कूनो, क्वारी और पार्वती नदियां गुरुवार को उफान पर पहुंच गई हैं। कई बड़े नाले भी उफान पर हैं, इस वजह से जिले भर के कई मार्ग और पुल पुलिया पानी में डूब गए हैं। क्वारी नदी में जारी उफान की वजह से विजयपुर का अगरा इल

.

इनका क्या कहना है

इस बारे में विजयपुर एसडीएम उदय सिंह सिकरवार का कहना है कि, नदी में अचानक आए उफान को देखते हुए नदी के आसपास के घर और दुकानों को खाली कराया जा रहा है, पुल के आसपास पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो।।

क्वारी नदी में आए उफान को देखते हुए विजयपुर में प्रशासन की टीमों ने नदी के आसपास की निचली बस्तियों और बस स्टेंड के आसपास की दुकानों को खाली करा लिया है। पूरे जिले में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। इसे देखते हुए कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने जिले भर के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में नर्सरी से 8 वी क्लाश तक की कक्षाओं की छुट्टी घोषित की है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular