Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeराज्य-शहरकेंद्रीय मंत्री शिवराज के बेटे का रिशेप्शन आज: MP-CG के विधायक,...

केंद्रीय मंत्री शिवराज के बेटे का रिशेप्शन आज: MP-CG के विधायक, सांसदों को न्योता, संघ प्रमुख भागवत भी आशीर्वाद समारोह में आएंगे – Bhopal News


केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नवविवाहित बेटे कार्तिकेय और पुत्रवधु अमानत

केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बडे़ बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी के बाद आज भोपाल के जंबूरी मैदान पर रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया है। इस आशीर्वाद समारोह में मप्र और छत्तीसगढ़ के मंत्रियों और सभी दलों के विधायकों को न्

.

आशीर्वाद समारोह में संघ प्रमुख मोहन भागवत आएंगे जंबूरी मैदान पर आयोजित आशीर्वाद समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ मोहन भागवत कार्तिकेय और पुत्रवधु अमानत को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे। जंबूरी मैदान और अवधपुरी जाने वाले रास्तें पर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रखी गई है।

एमपी-सीजी के मंत्रियों विधायक, सांसदों को बुलावा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्तिकेय-अमानत के आशीर्वाद समारोह में मप्र और छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को न्योता दिया है। इसके अलावा मप्र में बीजेपी जिला अध्यक्षों, वर्तमान और निवर्तमान मंडल अध्यक्षों को भी आमंत्रित किया है।

शिवराज के छोटे बेटे की शादी में शामिल हुए थे उप राष्ट्रपति समेत अन्य जन।

6 मार्च को जोधपुर में हुई थी कार्तिकेय की शादी कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी राजस्थान के जोधपुर में उम्मेद भवन पैलेस में 6 मार्च को हुई थी। शिवराज सिंह चौहान की बड़ी बहू अमानत देश के प्रसिद्ध फुटवियर कंपनी लिबर्टी शूज के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी है। जोधपुर में शादी समारोह में कई वीवीआईपी मेहमान शामिल हुए थे।

14 फरवरी को शिवराज के छोटे बेटे कुणाल का विवाह हुआ था।

14 फरवरी को शिवराज के छोटे बेटे कुणाल का विवाह हुआ था।

14 फरवरी को विवाह के बंधन में बंधे थे छोटे बेटे कुणाल शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की शादी 14 फरवरी को भोपाल के होटल ताज में भोपाल के प्रसिद्ध डॉ इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि के साथ हुई थी। नीलबड़ के पास वाना ग्रीन होटल में आयोजित आशीर्वाद समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद, सभी दल के बड़े नेताओं समेत कई मेहमान शामिल हुए थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular