कोंडागांव के दूरस्थ अंचल बयानार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेगा स्वास्थ्य शिविर
कोंडागांव विकास खंड के दूरस्थ अंचल बयानार में 12 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
.
सीएमओ डॉ. आर.के. सिंह ने बताया कि बयानार सेक्टर के 21 गांवों के लोगों को कोंडागांव आकर स्वास्थ्य जांच कराने में परेशानी होती है। इसलिए जिला प्रशासन के निर्देश पर यह शिविर लगाया गया। शिविर में नेत्र रोग, शिशु रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ और जनरल मेडिसिन के डॉक्टर मौजूद रहे।
कैंप में 243 मरीजों का हुआ पंजीयन
शिविर में कुल 243 मरीजों का पंजीयन हुआ। जांच में 128 लोगों में से 6 में गंभीर एनीमिया पाया गया। 28 गर्भवती महिलाओं में से एक में एनीमिया मिला। 30 मरीजों की सिकल सेल जांच में 4 पॉजिटिव मिले। मलेरिया की 20 जांच में 2 मरीज पॉजिटिव पाए गए। एक मरीज में हाइड्रोसिल की समस्या मिली। 22 लोगों की आंखों की जांच में 13 में मोतियाबिंद पाया गया।
शिविर में आयुष्मान कार्ड योजना की भी जानकारी दी गई। बीपीएल कार्डधारकों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ मिलता है। 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वय वंदन योजना के तहत अतिरिक्त 5 लाख का लाभ मिलेगा। एपीएल कार्डधारकों को 50 हजार रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ मिलने की जानकारी दी गई।