Homeछत्तीसगढकोंडागांव के नक्सल प्रभावित बयानार में मेगा स्वास्थ्य शिविर: 243 ग्रामीणों...

कोंडागांव के नक्सल प्रभावित बयानार में मेगा स्वास्थ्य शिविर: 243 ग्रामीणों की जांच, मोतियाबिंद के 13 मरीज मिले; आयुष्मान योजना की दी जानकारी – Kondagaon News


कोंडागांव के दूरस्थ अंचल बयानार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेगा स्वास्थ्य शिविर

कोंडागांव विकास खंड के दूरस्थ अंचल बयानार में 12 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

.

सीएमओ डॉ. आर.के. सिंह ने बताया कि बयानार सेक्टर के 21 गांवों के लोगों को कोंडागांव आकर स्वास्थ्य जांच कराने में परेशानी होती है। इसलिए जिला प्रशासन के निर्देश पर यह शिविर लगाया गया। शिविर में नेत्र रोग, शिशु रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ और जनरल मेडिसिन के डॉक्टर मौजूद रहे।

कैंप में 243 मरीजों का हुआ पंजीयन

शिविर में कुल 243 मरीजों का पंजीयन हुआ। जांच में 128 लोगों में से 6 में गंभीर एनीमिया पाया गया। 28 गर्भवती महिलाओं में से एक में एनीमिया मिला। 30 मरीजों की सिकल सेल जांच में 4 पॉजिटिव मिले। मलेरिया की 20 जांच में 2 मरीज पॉजिटिव पाए गए। एक मरीज में हाइड्रोसिल की समस्या मिली। 22 लोगों की आंखों की जांच में 13 में मोतियाबिंद पाया गया।

शिविर में आयुष्मान कार्ड योजना की भी जानकारी दी गई। बीपीएल कार्डधारकों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ मिलता है। 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वय वंदन योजना के तहत अतिरिक्त 5 लाख का लाभ मिलेगा। एपीएल कार्डधारकों को 50 हजार रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ मिलने की जानकारी दी गई।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version