कोडरमा में साइबर ठगी की शिकार हुई युवती
कोडरमा के तिलैया में एक युवती के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। तिलैया बस्ती वार्ड नंबर 2 की रहने वाली रिया कुमारी के बैंक खाते से ठगों ने 36 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़िता के पिता राजू यादव ने बताया कि रविवार दोपहर को उनकी बेटी के मोबाइल पर एक अ
.
ठग ने कहा- गलती से पैसे हुए ट्रांसफर
इसके बाद उसी नंबर से फोन आया। कॉलर ने कहा कि गलती से ज्यादा पैसे ट्रांसफर हो गए हैं और उन्हें वापस करने को कहा। रिया ने पैसे वापस करते ही उसके खाते से 36 हजार रुपए निकल गए। परिवार ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
एक दिन पहले भी हुई घटना
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही तिलैया पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। नवादा (बिहार) के रहने वाले अखिलेश कुमार (23) को बजाज फिनसर्व के नाम पर लोन की ठगी करने के आरोप में जेल भेजा गया है। पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वे किसी भी अनजान कॉल या मैसेज का जवाब न दें।